आबकारी निरोधक दल की कार्रवाई-कार से अंग्रेजी शराब के 8 कार्टन जब्त, एक गिरफ्तार

उदयपुर, 25 मई। आबकारी आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार राज्य भर में चलाए जा रहे विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत जिले में कार्रवाइयां जारी हैं। निरोधक दल के आबकारी अधिकारी श्री विजय जोशी व सहायक आबकारी अधिकारी श्री अजय जैन के नेतृत्व में फतेहपुरा से आरके सर्कल मार्ग पर एक बलीनो कार से अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर के 8 कार्टन जब्त किए गए। कार के भीतर डिक्की व पीछे की सीट पर रखें कुल 8 कार्टन में 2 रेड लेबल व्हिस्की, डेढ़ कार्टन ब्लैक लेबल व्हिस्की, एक कार्टन ब्लैक एंड व्हाइट व्हिस्की तथा 4 कार्टन ब्रीज़र शामिल थे।
सहायक आबकारी अधिकारी श्री अजय जैन ने बताया कि अवैध अंग्रेजी मदिरा अवैध तरीके से सस्ती दरों में तस्करी के जरिए राजस्थान में आयात कर उदयपुर शहर में सप्लाई की जानी थी। इसकी जानकारी मिलेने पर यह त्वरित कार्रवाई की गई। मौके से वाहन चालक श्री हरि प्रकाश पुत्र कुंदन मल सुवालका निवासी समता नगर बेदला को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई के दौरान आबकारी निरोधक दल उदयपुर शहर के प्रहराधिकारी श्री धर्मराज मीणा के साथ इपीएफ जाब्ता सम्मिलित रहा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!