उदयपुर, 12 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पेंशन विभाग के उदयपुर स्थित कार्यालय में एक सेल्फी पोइन्ट बनाया हैं।
अतिरिक्त निदेशक भारती राज ने बताया कि कार्यालय में आगन्तुकों एवं अन्य गणमान्य लोगों को राष्ट्रहित में प्रेरित करने और सरकार की मंशा के अनुरूप आजादी के अमृत महोत्सव में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह सेल्फी बनाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यालय में आने वाले हर व्यक्ति ने इस सेल्फी पोइंट पर अपनी सेल्फी लेकर देश प्रेम के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है। भारती राज ने बताया कि आगामी 15 अगस्त को प्रातः 08.30 बजे कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा।