थाना बेकरियाः- जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम व धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कुन्दन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व कुशाल चोरडिया वृताधिकारी वृत कोटडा के निर्देशन में मुकेश कुमार थानाधिकारी बेकरिया मय टीम द्वारा दिनांक 01.06.2022 को उदयपुर से पिण्डवाडा रोड पर नाकाबन्दी प्रारम्भ की। दौराने नाकाबन्दी उदयपुर की तरफ से दो मोटरसाईकिल एक काले रंग की पल्सर व एक एच एफ डिलक्स मोटरसाईकिल बिना नम्बरी तेजगति से आती नजर आई। दोनो मोटरसाइकिल पर दो-दो लडके बेठे हो उनके बीच में एक-एक प्लास्टिक का कट्टा रखा हुआ था। जो नाकाबन्दी देखकर यु टर्न लेकर वापस उदयपुर की तरफ भागे। जिस पर टीम द्वारा दोनो मोटरसाईकिल संदिग्ध होने से पीछा कर एचएफ डिलक्स वाले दोनो लडको को पकडा व पल्सर पर सवार दोनो लडके कटटा फेक कर मोटरसाईकिल लेकर भाग गये। पुछताछ में मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम राजू पिता नारुलाल व पिछे बेठे व्यक्ति ने अपना नाम अमन पिता गोपाल निवासी गाडरीयावास, सरुपगंज, छोटी सादडी जिला प्रतापगढ होना बताया। दोनो कट्टो को चैक करने पर उनमें अवैध रूप से अफिम डोडा चुरा भरा पाया गया। अवैध अफिम डोडा का कुल वजन करीब 21 किलोग्राम था। जिसपर दोनो अभियुक्तो को मौके से गिरफतार कर उनके कब्जे से मोटसाईकिल व डोडा चुरा जब्त किया जाकर 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः मुकेश कुमार थानाधिकारी बेकरिया, गेहरीलाल स.उ.नि., राजेन्द्र सिंह हैड कानि., पुष्कर कानि., हिमांशु कानि., चरणसिंह कानि.,
11 साल से फरार स्थाई वांरटी गिरफतार
थाना परसादः- जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार द्वारा स्थाई वांरटीयो की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व राजेन्द्र सिंह जैन पुलिस उप अधीक्षक वृत सराडा के सुपरविजन में रमेशचन्द्र थानाधिकारी परसाद मय टीम द्वारा ग्राम न्यायालय खैरवाडा के केस नं 752/2011 में 11 साल से वांछित स्थाई वांरटी रणजीत सिंह पिता उदयसिंह निवासी 269, गांधी रोड, अहमदाबाद हाल ऋषभदेव जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया गया।