उदयपुर 31 अगस्त। जिला कलक्टर ताराचन्द मीणा ने एक आदेश जारी कर पशुधन में फैल रही लंपी स्कीन बीमारी का अनाधिकृत व्यक्ति, झोलाछाप अथवा अपंजीकृत व्यक्तियों द्वारा इलाज करने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन व पशुपालन विभाग द्वारा रोग नियंत्रण, बचाव व उपचार के लिए जिले भर में आवश्यक गतिविधियां संपादित की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जिले में झोलाछाप व अपंजीकृत व्यक्तियों द्वारा पशु चिकित्सा का कार्य करने एवं पशुपालकों से अवैध रूप से पैसा लेने की सूचनाएं प्राप्त हुई थी। जिस पर जिला कलक्टर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अनाधिकृत व्यक्ति, झोलाछाप अथवा अपंजीकृत व्यक्तियों द्वारा पशु चिकित्सा कार्य करने को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। अवैध रूप से पशु चिकित्सा कार्य में लिप्त पाए जाने वाले लोगों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाकर संबंधित को दण्डित किया जाएगा।