उदयपुर, 30 अगस्त। वृक्षम अमृतम सेवा संस्थान उदयपुर ओर अधिशाषी अभियंता विधुत विभाग कार्यालय भीण्डर के सयुंक्त तत्वावधान मे 51 पेड़ ओर कॉलोनी स्थित शिव मंदिर मे 21 पेड़ लगाकर सघन वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर छायादार नीम, बॉटल पाम, बॉटल ब्रश, पारस पीपल, बिलपत्र ओर फलदार आम, अमरुद ओर नींबू के पेड़ लगाये। इस कार्यक्रम के सूत्रधार वृक्षम अमृतम के अध्यक्ष गोपेश शर्मा, सचिव यशवंत त्रिवेदी, वरिष्ठ सदस्य लवीश चपलोत, पीयूष भोजानी, नरपत सिंह, रमेश शर्मा ओर जिग्नेश पटेल रहे। कार्यक्रम में अधिशाषी अभियंता एन.ए.रंगवाला, सहायक अभियंता मिथिलेश कुमार, संतोष व्यास, गिरिराज मेहर, भास्कर रेगर व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। सहायक अभियंता राजेंद्र साँवरिया व राहुल रघुवंशी ने सदस्यो का स्वागत किया।
अधिशाषी अभियंता विधुत विभाग कार्यालय भीण्डर मे सघन वृक्षारोपण
