उदयपुर 20 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में उदयपुर जिला मुख्यालय पर शहर के गांधी ग्राउंड में मंगलवार 21 जून की सुबह साढ़े छह से आठ बजे तक जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘‘मानवता के लिए योग‘‘रखी गई है।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने शहरवासियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने एवं अपने जीवन में योग को अपनाने की अपील की है। योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी, विभिन्न सगठनों के प्रतिनिधि एवं शहर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहेंगे।
जिला कलक्टर के निर्देशानुसार आयुर्वेद विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सोमवार अपराह्न आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. प्रद्युम्न कुमार राजौरा, उपनिदेशक डॉ रमेश बैरवा सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लेते हुए अंतिम रूप प्रदान किया। इस अवसर पर जिला योग प्रभारी डॉ. शोभालाल औदीच्य, ओमप्रकाश सुथार व डॉ अतुल सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कार्मिक मौजूद रहे।
जिला योग प्रभारी डॉ औदिच्य ने बताया कि सोमवार सुबह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योग का पूर्वाभ्यास करवाया गया। इस दौरान योग विशेषज्ञ डॉ. राजीव भट्ट, मुकेश पाठक अशोक जैन व इकबाल गौरी व शुभा सुराणा ने योगाभ्यास करवाया।