अंतर्राज्यीय लूट गिरोह का खुलासा, सरगना गिरफ्तार

3 किलो 918 ग्राम चांदी के जेवर और बाइक जब्त
डूंगरपुर, 26 मार्च:  बिछीवाड़ा पुलिस ने अंतर्राज्यीय लूट गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 किलो 918 ग्राम चांदी के आभूषण और एक लूटी गई बाइक बरामद की है। बिछीवाड़ा थाने के सब-इंस्पेक्टर अब्दुल मुनाफ ने बताया कि चुंडावाड़ा निवासी कालू डामोर ने 6 मार्च को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि 26 फरवरी की रात जब वह एनएच-48 से अपनी बाइक पर घर लौट रहा था, तभी आमझरा गांव के पास एक बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने उसे धमकाते हुए उसकी बाइक, मोबाइल और 8 हजार रुपये नकद लूट लिए और फरार हो गए।

पुलिस जांच में खुलासा, कई जिलों में वारदात कबूली : मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया। जांच के दौरान पुलिस ने शिशोद निवासी विजय उर्फ विजेश अहारी को डिटेन किया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली। यही नहीं, उसने राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती जिलों में कई अन्य लूट की घटनाओं में शामिल होने की बात भी स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 किलो 918 ग्राम चांदी के जेवर और लूटी गई बाइक बरामद कर ली है। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और गिरोह के नेटवर्क की जांच कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस गिरोह के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मोटरसाइकिल पर देशी महुआ शराब की तस्करी, आदतन अपराधी गिरफ्तार, चितरी पुलिस ने 105 बोतल शराब और बाइक जब्त की
डूंगरपुर, 26 मार्च : चितरी पुलिस ने देशी महुआ शराब की तस्करी करते हुए एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व में भी पांच बार शराब तस्करी के मामलों में पकड़ा जा चुका है। पुलिस ने 105 बोतल देशी महुआ शराब और तस्करी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। चितरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि 27 फरवरी को नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल (RJ 12 CM 7965) को रुकवाया। बाइक के पीछे बड़े प्लास्टिक के कट्टे बंधे हुए थे, जिन्हें देखकर पुलिस को शक हुआ। जैसे ही पुलिस ने कट्टों की जांच शुरू की, वाहन चालक मोटरसाइकिल छोड़कर खेतों की ओर भाग गया। जब पुलिस ने कट्टे खोले तो उसमें देशी महुआ शराब से भरे पाउच मिले, जिनकी गिनती करने पर कुल 105 बोतल शराब बरामद हुई।

पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार : वाहन नंबर के आधार पर पुलिस ने हरिश पुत्र गटू पारगी निवासी वाणियाप को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने शराब की तस्करी करने की बात स्वीकार की। जांच में यह भी सामने आया कि हरिश पर पहले से ही देशी शराब के अवैध परिवहन के पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने शराब और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है और आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि आरोपी शराब की सप्लाई कहां से लाता था और किन-किन जगहों पर भेजता था।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!