अंतराष्टीय फीडे रेटेड रैपिड ओपन शतरंज प्रतियोगिता आज 26 जून से

रमेश चंद्र शर्मा स्मृति समर कप 

चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, राजस्थान राज्य शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ, के तत्वावधान में रमेश चंद्र शर्मा स्मृति समर कप अंतराष्टीय फीडे रेटेड रैपिड ओपन शतरंज प्रतियोगिता आज 26 जून से आर्बिट रिसोर्ट, न्यु भोपालपुरा, आर.के. सर्कल मे आयोजित होगी। चेस इन लेकसिटी 

के मुख्य संरक्षक तुषार मेहता ने बताया  इन्टरनेषनल मास्टर, फीड़े मास्टर, केन्डिडेट मास्टर, एरिना ग्रेंड मास्टर, एरिना इन्टरनेषनल मास्टर, एरिना फीड़े मास्टर, एरिना केन्डिडेट मास्टर सहित  श्रीलंका, नेपाल, यूनाइटेड स्टेट्स फेडरेशन व देश भर से  300  खिलाड़ी लेगे हिस्सा। प्रतियोगिता प्रथम चक्र प्रातः 10 .00  बजे खेला जाएगा शहर के प्रतिभागियों के लिए आयोजकों के द्वारा निःशुल्क लंच की व्यवस्था की गई है। लेकसिटी के 

अध्यक्ष व आयोजन प्रमुख राजीव भारद्वाज ने बताया कि   5 दिवसीय इस प्रतियोगिता की कुल ईनामी राशि 11 लाख एक हजार रूपये होगी जिसका प्रथम, द्वितिय व तृतीय पुरस्कार सहित प्रथम 35 स्थानो पर आने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी। उपाध्क्षय डॉ ओम साहू ने बताया कि विभिन्न आयु वर्गो जिनमें अण्डर  7, 9, 11, 13,15,17, और 19 आयु वर्ग व रेटिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी।चेस इन लेकसिटी सचिव विकास साहू ने बताया कि पुरस्कारों में फीडे रेटिंग 1201 से 1400 वर्ग , अनरेटेड़ से 1200 वर्ग के विजेता , वेर्टन वर्ग के विजेता , महिला वर्ग मे विजेता को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी।पुरस्कारों  की कुल संख्या 125 प्रदान की जायेगी। प्रतियोगिता में फीडे रेटेड खिलाड़ीयों के साथ-साथ अनरेटेड खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जो अपने बेहतर प्रदर्शन से अपनी फीडे रेटिंग को बढ़ायेंगे साथ ही अनरेटेड खिलाड़ीयों के लिए फीडे रेटिंग लेने का मौका रहेगा।

By Udaipurviews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Posts

error: Content is protected !!