पीएफसी पर विद्यार्थियों के लिये दो दिवसीय पावर प्रजेन्टेश्एान कार्यक्रम शुरू

उदयपुर। पीएफएस एजुकेशन सोसायटी की और से दसवीं, ग्यारहवीं एवं बारहवीं पास आउट विद्यार्थियों के लिए शुक्रवार से दो दिवसीय पावर प्रजेंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्रथम दिन दसवीं, ग्यारहवीं एवं बारहवीं पास आउट विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। एक तरह से यह एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें विद्यार्थी परीक्षाएं पास करने के बाद उनके मन में भविष्य के बारे में क्या- क्या प्लान हैं, नवीन आईडियाज हैं और क्या बिजनेस प्लान वो कर सकते हैं अपने फ्यूचर को लेकर। इसके लिए विद्यार्थियों की कुल 22 टीमें बनाई गई। बारी- बारी से हर टीम के प्रतिभागी ने मंच पर आकर अपने नवीन आईडियाज एवं भविष्य के बारे में बिजनेस एवं स्किल्स के बारे में अपना प्रजेंटेशन दिया। समारोह के अन्त में जिस भी टीमों ने अपनी बेस्ट परफोरमेंस दी दी उन्हें अवार्ड भी बांटे गये।
इस अवसर पर पीएफएस एजुकेशन सोसायटी की संचालक मीनाक्षी बेरवानी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए कहा कि जीवन में केवल एजुकेशन पूरी कर लेने से ही सफलता मिल जाए यह कोई जरूरी नहीं है। आपको एजुकेशन के साथ- साथ कोई भी स्किल डवलप करने की और भी ध्यान देना चाहिये। जब तक आपमें कोई स्किल नहीं होगी आप जीवन में आगे नहीं बढ़ पाओगे।
उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में राजस्थान के विद्यार्थी पूरे देश में सबसे टॉप आते हैं। यानि कि वो एजुकेशन में तो टॉप हैं लेकिन जब जॉब की बात आती है तो देश के अन्य हिस्सों में सबसे पिछड़े राजस्थान के बच्चे होते हैं। ऐसा क्या होता है। ऐसा होने का एक ही कारण है कि आप केवल ओर केवल अपनी एजुकेशन पर ही ध्यान देते हैं। इससे आप अच्छे नम्बर्स लाकर टॉप तो बन सकते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि आप इनके सहारे नौकरी हासिल ही कर लो। इसके लिए जरूरी है एजुकेशन के साथ- साथ स्किल डवलपमेन्ट की। देश के कई क्षेत्रों के बच्चे अपनी एजुकेशन के साथ- साथ् अपनी स्किल्स पर पूरा ध्यान देते हैं। सीखते हैं, उसकी प्रेक्टिस करते हैं और सफल होते हैं। इसलिए जितनी आप पढ़ाई पर ध्यान देते हैं उतना ही ध्यान आपको आपनी स्किल्स पर देना है। उन्होंने यह भी कहा कि वह कई बच्चों को प्रात्साहित करने के लिए उनसे स्किल डवलपमेन्ट करने की बात करती है तो कई बच्चे यह कह देते हैं कि नहीं मैडम, अभी ते मेरा सारा ध्यान एजुकेशन पर ही है। मैं जो भी करूंगा इसके बाद ही करूंगा। ओरऐा करते- करते उनक समय निकल जाता है। ज्यों- ज्यों समय निकलता है वैसे- वैसे सफलता भी उनसे दूर होती जाती है। इसलिए एजुकेशन के साथ स्क्लि डवलपमेन्ट और भविष्य के प्लान, बिजनेस प्लान भी साथ- साथ तेयार करते रहना चाहिये। आप अभी क्या चल रहा है उस पर तो ध्यान दो ही लेकिन आने वाले पांच सालों बाद क्या बदलाव होने वाले हैं उस पर भी ध्यान देना जरूरी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!