पीएफसी एज्यूकेशन में छात्रों और शिक्षकों ने खेला सितोलिया प्रीमियर लीग 6.0

उदयपुर। पीएफसी एज्यूकेशन ने हमेशा शिक्षा के साथ-साथ खेल और सह-शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर जोर दिया है। इसी क्रम में छात्रों और शिक्षकों के सहयोग से सितोलिया प्रीमियर लीग 6.0 का आयोजन किया गया।
पीएफसी एज्यूकेशन की निदेशक मिनाक्षी भेरवानी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया, जिससे माहौल ऊर्जा से भर गया। सितोलिया, जो कि पारंपरिक भारतीय खेलों में से एक है, ने सभी खिलाड़ियों को रोमांचित कर दिया और उन्होंने अपनी खेल कौशल, रणनीति और टीम वर्क का शानदार प्रदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि खेल को और अधिक प्रतिस्पर्धात्मक और रोमांचक बनाने के लिए चार टीमों का गठन किया गया। जिसमें मीनाक्षी के महारथी में हिमानी, तंजील, कृतिका, सयद, हनीशा, भव्या, देवांश, खुश, महक, और प्रथम,रिया के रॉकस्टार में संजना, प्रियांशी, मेहित, हीरल, पार्थ, अमतुल्लाह, मोहित, हर्षित, विभूति, आवेश और प्रियांश,निमेश के निंजास में विशाखा, रोहन, पवित्र, तुषार, चक्षु, कशक, हसन, जीत, अर्थ, काव्या और खुशी,गुंजन के ग्लोरियर्स में कीर्ति, पृथ्वीराज, हार्दिक, वंशिका, आदित्य, भूमि, असना, अली, सारिम, मैत्री और मुस्तनसिर को शामिल किया गया।
खेल की रोमांचक झलकियां-प्रतियोगिता में सभी टीमों ने अपने उत्कृष्ट कौशल और मजबूत टीम भावना का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने शानदार रणनीतियों के साथ एक-दूसरे को चुनौती दी और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरे जोश के साथ खेला। दर्शकों ने भी इस खेल का भरपूर आनंद उठाया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
मैच के दौरान कई रोमांचक क्षण देखने को मिले, जहां खिलाड़ियों ने अपनी चुस्ती-फुर्ती और सतर्कता का परिचय दिया। विशेष रूप से मीनाक्षी के महारथी ने तेज़ गति और कुशल रणनीति के बल पर शानदार प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि दूसरी ओर निमेश के निंजास ग्रुप ने भी कड़ी टक्कर दी और दूसरा स्थान हासिल किया। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता को यादगार बना दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!