उदयपुर 20 नवम्बर / राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के अंतर्गत संचालित शिक्षा संकाय के बीए बीएड, बीएससी बीएड के विद्यार्थियों के लिए आयोजित सात दिवसीय सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेलकूल प्रतियोगिता 2025 का आगाज गुरूवार को भूपाल नोबल्स संस्थान के खेल मैदान पर कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, विद्या प्रचारिणी सभा भूपाल नोबल्स संस्थान के मंत्री प्रो. महेन्द्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह रूपाखेड़ी, संयुक्त सचिव राजेन्द्र सिंह ताणा, स्पोट्स सचिव डाॅ. भवानी पाल सिंह राठौड, डाॅ. युवराज सिंह राठौड, प्राचार्य डा. सुनिता मुर्डिया ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि, दीपदान व खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।
प्रारंभ में प्राचार्य डाॅ. सुनिता मुर्डिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि सात दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान क्रिकेट, बॉलीवाल, छात्र- छात्रा वर्ग के 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, बैडमिंटन, खो – खो, कबड्डी ,गोला फैंक, भाला फेंक, तश्तरी फेंक, कविता पाठ, समूह नृत्य, एकल गान,समूह गान, युगल नृत्य, नाटक रंगोली, पोस्टर, नेल आर्ट, केश सज्जा, विदाउट गैस कुकिंग, मेंहदी, फिल्म मेकिंग, फैंसी ड्रेस, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, थीम बेस्ड क्लास रूम डेकोरेशन एवं फैशन शो आयोजित किए जायेंगे।
प्रो. सारंगदेवोत ने विद्यार्थियों का आव्हान किया कि समग्र विकास के लिए शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ महाविद्यालय द्वारा आयोजित सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी भाग लेना जरूरी है जिससे शरीर, स्वस्थ एवं तंदुरस्त रहेगा। खेल से टीम भावना से काम करने, नेतृत्व क्षमता व धैर्यता के साथ आगे बढ़ने की क्षमता विकसित होती है।
संचालन डाॅ. अर्पिता मट्ठा ने किया जबकि आभार डाॅ. रोहित कुमावत ने जताया।
ये रहे विजयी:-
डाॅ. सुनिता मुर्डिया ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन आयोजित 100 मीटर रेस में जया, 200 मीटर में अंजली, लोंग जम्प में कृतिका, भाला फेंक में मानसी, गोला फेक व तश्तरी फेंक में मिताली कुमावत प्रथम रही।
खेल मैदान पर डॉ. ललित श्रीमाली, डॉ. प्रिया चैहान, डॉ. नीतू पंवार, डॉ. दर्शना दवे, डॉ. अर्पिता मट्ठा, ओजस्वी सारंगदेवोत, मोनिका शांडिल्य, नलिनी चुंडावत, संजय भारद्वाज, किरण जैन सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।
