डूंगरपुर, 24 अप्रैल। माही पुल स्थित चेक पोस्ट पर सागवाड़ा पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करीब चार करोड़ रुपये मूल्य का सोना और 38 लाख से अधिक नकद राशि बरामद की गई। पुलिस ने मामले में बीएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया कि 23 अप्रैल को पुलिस टीम ने माही पुल चेक पोस्ट पर दो युवकों को मोटरसाइकिल पर आते हुए रोका। पूछताछ में उनकी पहचान प्रकाश पुत्र कमलाशंकर रोत (निवासी ओडाफला, गंधवापाल) और सिद्धार्थ शाह पुत्र राजकुमार शाह (निवासी सागवाड़ा) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान इनके पास से करीब चार किलो सोने के जेवरात और बिस्किट बरामद हुए, जिनकी अनुमानित कीमत चार करोड़ रुपये बताई जा रही है। साथ ही 1.15 लाख रुपये नकद भी जब्त किए गए। दोनों युवक वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसी दिन एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने सरोदा थाना क्षेत्र के बुचिया बड़ा निवासी विक्रमसिंह पुत्र मदनलाल चौहान और उसके साथी, बाबा का बार निवासी धनराज पुत्र मोगा राणा मीणा को पकड़ा। इनके पास से 37 लाख रुपये नकद बरामद किए गए, जिनके लिए वे भी कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में बीएनएस की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
डूंगरपुर:माही पुल पर सागवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार करोड़ का सोना व 38 लाख नकद जब्त
