चित्तौड़गढ़, 12 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) आलोक रंजन ने एक आदेश जारी कर ग्राम पंचायत बेगूं के वार्ड संख्या 22 में जिला परिषद सदस्यों के लिए होने वाले उपचुनाव 14 फरवरी, 2025 को मतदान होने से उक्त क्षेत्रों में मतदान होने से 14 फरवरी, 2025 (शुक्रवार) का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
उन्होंने बताया कि पंचायत राज संस्थाओं के जिला परिषद चित्तौड़गढ़ में स्थित पंचायत समिति क्षेत्र बेगूं हेतु जिला परिषद सदस्य संख्या 22 (ग्राम पंचायतों आंवलहेडा, चेंची, धामंचा, दौलतपुरा, दौराई, गोविन्दपुरा, जयनगर, मण्डावरी, मेघपुरा, रामपुरिया, सामरिया कलां, सुवानिया, ठुकराई व शादी) में उप चुनाव हेतु 14 फरवरी, 2025 को मतदान होगा।
                        
 
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                