डूंगरपुर:नेहा हत्याकांड को लेकर प्रजापति समाज का उग्र प्रदर्शन, जल्द गिरफ्तारी की मांग

डूंगरपुर, 24 अप्रैल। शिवराजपुर गांव की नेहा प्रजापत हत्याकांड में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित प्रजापति समाज ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। समाजजनों ने बादल महल से रैली निकालते हुए कलेक्ट्री तक मार्च किया और राज्य महिला आयोग के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। समाज ने चेतावनी दी कि यदि जल्द दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन को संभाग स्तर तक विस्तारित किया जाएगा। गौरतलब है कि सरोदा थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में 18 अप्रैल को नेहा प्रजापत का शव शादी से ठीक एक दिन पहले कुंए में संदिग्ध हालात में मिला था। परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए पुलिस से मामले का खुलासा करने की मांग की थी। समाज का आरोप है कि मामले की गंभीरता के बावजूद अब तक पुलिस की जांच में कोई प्रगति नहीं हुई है।42 डिग्री तापमान में सैकड़ों की संख्या में समाज के पुरुष, महिलाएं और वृद्धजन रैली में शामिल हुए। “जस्टिस फॉर नेहा” की तख्तियां और बैनर लिए लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्ट्री पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच कमेटी बदलने व त्वरित कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो उदयपुर संभाग स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। दिनेश प्रजापत ने कहा, “हमारी बहन को न्याय दिलाने के लिए हम सड़कों पर उतरे हैं। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो यह आंदोलन और तेज किया जाएगा।”

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!