शिल्पग्राम उत्सव 2025 हेतु स्टॉलों की खुली निलामी

शिल्पग्राम उत्सव 2025 हेतु स्टॉलों की खुली निलामी
उदयपुर, 20 नवंबर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कतिक केन्द्र, उदयपुर द्वारा आयोजित शिल्पग्राम उत्सव – 2025 हेतु शिल्पग्राम परिसर में खाने के व्यंजन/फूड स्टॉल, आईस्क्रीम  आदि स्टॉलों की खुली बोली द्वारा निलामी शिल्पग्राम परिसर में की जावेगी।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कतिक केन्द्र, उदयपुर केन्द्र निदेशक फुरकान खान ने बताया कि खाने के व्यंजन/फूड स्टॉल की खुली निलामी दि. 3 दिसम्बर 2025 को, आईस्क्रीम, ज्यूस स्टॉल व गन्ने का रस, गुड, बैल चालित चरखिया तथा शिल्पग्राम चौपाल ढाबा दि. 4 दिसम्बर 2025 को तथा खुरजा पोट्री, कारपेट, सहारनपुर लकड़ी फर्निचर की खुली निलामी 5 दिसंबर 2025 को शिल्पग्राम परिसर में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगी।
इसके अलावा पारंपरिक भोजन हेतु उचित दरों वाली 5 स्टॉलों के लिए तथा शिल्पग्राम उत्सव के दौरान ऊंट सवारी हेतु प्रार्थना पत्र 8 दिसंबर 2025 तक बंद लिफाफे में कार्यालय भिजवा सकते है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!