एक शाम सिन्धीयत के नाम सास्कृतिक संध्या का हुआ आयोजन

उदयपुर। श्री झूलेलाल सेवा समिति के तत्वाधान में 8 अप्रैल सोमवार को टाउनहॉल रंगमंच में एक शाम सिन्धीयत के नाम का आयोजन हुआ ।
राजस्थान सिंधी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष हरीश राजानी ने बताया कि सिंधी समाज के चेटीचंड का साप्ताहिक कार्यक्रम में यह चौथा कार्यक्रम सभी पंचायतों व युवा संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा भगवान् झुलेलाल सांई तस्वीर पर दिप प्रज्जवलित किया इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को आरंभ किया, इसमें सुरों के पिंकी मैदासानी एक भारतीय रैपर और पार्श्व गायिका हैं  उन्हें राजस्थानी लोक संगीत को आधुनिक रैप के साथ मिश्रित करने वाली भारत की पहली महिला लोक रैपर के रूप में वर्णित किया गया है, उन्होंने 5000 से अधिक लाइव शो में प्रदर्शन किया है  उनके गाने हाल की बॉलीवुड फिल्मों में दिखाए गए हैं। वह 15 भाषाओं में गाती हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म लव शव ते चिकन खुराना में गाने गाए हैं । उन्होंने यो यो हनी सिंह के साथ एक पंजाबी रैप गाना “किकली कलेरडी” गाया ,2015 में उनकी फिल्म शराफत गई तेल लेने सिनेमाघरों में आई, उन्होंने रैप को देसी संगीत के साथ जोड़ा, सोमवार को  रैपर और पार्श्व गायिका सिन्धी पिंकी मैदासानी व टीम द्वारा टाउनहॉल रंगमंच में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसमें जमाल का कुड्डू, जय जय झूलेलाल सभै चाओ जय जय झूलेलाल, जामा जमा लो सभै चाओ होजामालो इन सिन्धी गीत पर दर्शक झुम उठे, इन सिन्धी गानों पर जनता मस्ती से  झूम उठी, रंगमंच पूरा जय झूलेलाल के उधघोष से गुंज उठा।
श्री झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष श्री प्रताप राय चुग ने बताया कि  इस कार्यक्रम के साथ ही हाल ही में निर्मित माता वैष्णो देवी मंदिर के ट्रस्टी श्री मीरा किशन दरबार के ट्रस्टियो का भी विशेष सम्मान किया गया ,चुग ने बताया कि 9 अप्रैल मंगलवार को फतह सागर पर शाम को वरुण देवता भगवान झूलेलाल सांई की  चेटीचण्ड पूर्व संध्या विशेष आरती की जायेगी, जिसमें सिन्धी समाज शामिल होगा।
इस कार्यक्रम में समाज के प्रताप राय चुग, हरीश राजानी, सुनील खत्री, नानकराम कस्तूरी, किशोर झाम्बानी, मुरली  राजानी,उमेश नारा, हरीश सिधवानी, राजेश चुग, उमेश मनवानी , सुखराम बालचन्दानी, सुनिल कालरा शिकार पुरी, भारत खत्री, मोहन माखिजा,अमन असनानी, कैलाश नेभनानी, किशोर सिधवानी,भावेश आदि  इस कार्यक्रम में सिन्धी समाज के सभी पंचायत व युवा संगठनों के पदाधिकारियों के साथ समाज सिन्धी सुरों का आनंद लिया।
मंच का संचालन  दुर्गश चान्दवानी व भावना मोरयानी ने किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!