उदयपुर: राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ- महिलाओं को मिली योजनाओं की सौगात

-जिला स्तरीय महिला सम्मेलन आयोजित
उदयपुर, 19 दिसम्बर। राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत शुक्रवार को उदयपुर में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन नगर निगम के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में हुआ। कार्यक्रम में जिला कलक्टर नमित मेहता तथा नोडल अधिकारी जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिया डाबी बतौर अतिथि मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान धौलपुर में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का सीधा प्रसारण किया गया। उपस्थित अतिथियों सहित बड़ी संख्या में शामिल महिला प्रतिभागियों ने राज्य स्तरीय सम्मेलन का लाइव प्रसारण देखा। सम्मेलन में जिला कलक्टर श्री मेहता एवं अन्य अतिथियों ने महिला निधि योजना के तहत बड़गांव निवासी गिरिजा खटीक, हीना खटीक, गिर्वा की सीमा कुंवर एवं कुसुम पुष्करणा को चेक प्रदान किए गए। वहीं,  गिर्वा निवासी बेबी प्रजापत को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 72 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री  लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत कमला गमेती, यशोदा, रानी नागदा, पूनम एवं संतोष को चेक एवं बेबी किट वितरित  किए गए।

सम्मेलन के दौरान महिलाओं को राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों  से अवगत कराया। अंत में नई चेतना कार्यक्रम के तहत महिला सशक्तिकरण की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरमाराम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ सुरेश जैन, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक  नंदकिशोर मेघवाल, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक संजय जोशी, राजीविका जिला प्रबंधक ख्यालीलाल खटीक सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं महिला लाभार्थी मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!