अब परशुराम कॉलोनी में पैंथर की दस्तक

शहर के आबादी क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही पैंथर्स की सक्रियता
उदयपुर, 08 अप्रैल।  शहर में वन क्षेत्र से सटे देवाली की परशुराम कॉलोनी में बीती रात में एक पैंथर के मूवमेंट के चलते लोगों में दहशत फैली हुई है। आबादी क्षेत्र में पैंथरों के आने और विचरण के साथ ही श्वानों, गाय—बछड़ों के शिकार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है।
शहर में देवाली क्षेत्र की परशुराम कॉलोनी में बीती रात एक पैंथर पहुंचा, जो वहां एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। सोमवार को सुबह सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखने पर पैंथर के आगमन का पता चला। कुछ ही देर में इसकी जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैलने के साथ ही लोगों में दहशत बढ़ गई। कैमरे में जिस सड़क पर पैंथर घूमता हुआ दे रहा है उसके एक तरफ आबादी है जबकि दूसरी वन विभाग की दीवार है। संभवतया पैंथर रात के अंधेरे में वन क्षेत्र से दीवार फांदकर आबादी क्षेत्र में किसी शिकार के लिए आ गया। स्थानीय लोगों ने पैंथर के आने की सूचना वन विभाग को देते हुए उसके रेस्क्यू के लिए पिंजरा लगाने और सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने की मांग की। विद्या भवन रूरल इंस्टीट्यूट के प्राचार्य अनिल मेहता ने बताया कि वीबीआरआई परिसर में भी पैथर की हलचल देखने में आई है। देवाली में इससे पहले भी एक पैंथर आया था और कई घंटों तक एक घर में दुबका रहा, जो बाद में वन कर्मियों के रेस्क्यू के दौरान मौका पाकर जंगल की तरफ भाग गया था। इसी तरह देवाली के समीप ही बड़गांव के आबादी क्षेत्र में भी पैंथर की आवाजाही बनी रही। पैथर यहां भी किसानों के बाड़े में बंधी गाय व बछड़े का शिकार कर चुका है। गत माह भी बड़गांव से एक पैंथर रेस्क्यू कर वन विभाग द्वारा जंगल में छोड़ा जा चुका है। तीन दिन पहले भी हिरण मगरी सेक्टर—14 गोवर्धन विलास में एक पैंथर घर के भीतर घुस गया था। उस समय घर में सास—बहु ने डेढ़ साल के बच्चे के साथ खुद को कमरे में कैद कर अपनी जान बचाई थी।
अब तक यहां नजर आ चुका पैंथर
सरदारपुरा
बलीचा
शिकारबाड़ी
नीमच माता
रानी रोड
प्रतापनगर
बड़गांव

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!