-लम्बित प्रकरणो का त्वरित निस्तारण करे-जिला कलक्टर
चित्तौड़गढ़, 18 अक्टुबर। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक शुक्रवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने समस्त बीसीएमओ, प्रभारी-सीएचसी को निर्देशित किया कि भुमि आवंटन, बिजली व पानी कनेक्शन के प्रकरणो का त्वरित गति से निस्तारण करे। उन्होने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अधिक से अधिक क्लेम बुक करने व रिजेक्शन को कम करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सक गुणवत्ता चिकित्सकीय सेवाऐ देना एवं मौसमी बिमारीयो की रोकथाम की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने प्रसव पूर्व एंव पश्चात् प्रसूता की सार संभाल पर विशेष ध्यान देने तथा प्रसव सुविधाओ का विस्तार किये जाने हेतु कार्मिको का आमुखीकरण करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में संयुक्त निदेशक जोन उदयपुर डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने बीसीएमओ को योजनाओ के प्रभावी गुणवत्तापूर्ण क्रियान्चयन करने के निर्देश दिये। उन्होने एमएनडीवाई एंव एमएनजेवाई योजना के बेहतर क्रियान्वयन के सार्थक प्रयास किये जाने पर जोर दिया। डॉ शर्मा ने नियमित सर्वे करने व संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिये एन्टीलार्वा, एन्टी एडल्ट व सोर्स रिडक्शन की गतिविधियो को सुचारू आयोजित करने के निर्देश प्रदान किये।  बैठक में सीएमएचओ डॉ ताराचन्द गुप्ता ने खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व प्रभारीयो से विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों के ब्लॉकवार लक्ष्य और उपलब्धि को लेकर प्रस्तुतीकरण के माध्यम से चर्चा की। उन्होने बताया कि विभागीय गतिविधियो के क्रियान्वयन में लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जावेगी। संस्थागत प्रसव, गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम, प्रसव पूर्व जांच, प्रसव पश्चात् जांच, मिसिंग डीलिवरी, आभा आई डी की विस्तृृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
आगामी सात दिन विशेष अभियान –उप मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ मुकेश विजयवर्गीय ने खण्ड वार मौसमी बिमारीयो की समीक्षा करते हुए संस्थानो पर आरआरटी कीट, दवाओ, रोग निरोधात्मक रसायन की उपलब्धता तथा टीमो का गठन व एन्टीलार्वा व एन्टी एडल्ट, सोर्स रिडक्शन गतिविघियो को व आगामी सात दिवस की विशेष कार्ययोजना बना कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
7 क्षय रोेिगयो को पोषण सहायता दी-  टीबी अधिकारी डॉ राकेश भटनागर ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा टीबी रोगीयो को निक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत 01 नवम्बर 2024 से उपचार के दोरान मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि को 3 हजार से बढकर 6 हजार रुपये कर दिया गया है। जिला टीबी फोरम बैठक में जिला कलक्टर द्वारा 7 क्षय रोगीयो को पोषण सहायता उपलब्ध कराई गई।  बैठक में विनायक मेहता, डीपीएम ने बैठक मे प्रस्तुतीकरण के माध्यम से योजनाओ की प्रगति की समीक्षा की। बैठक के अंत में भरत कुमार शर्मा डीपीसी एनटीईपी ने तम्बाकू फ्री युथ अभियान-2 के तहत समस्त उपस्थित अधिकारीरयो एंव कर्मचाारीयो को शपथ दिलाई गई।  बैठक में समस्त बीसीएमओं, प्रभारी-सीएचसी एवं बीपीएम, संजना अग्रवाल, डीएनओ, खुषवन्त कुमार हिण्डोनिया, जिला डाटा मैनेजर आईडीएसपी, अविनाश उपाध्याय, डॉ मुनेष कुमार बैरवा डीपीसी, राजेन्द्र कुमार खटीक, एसओ, अनिल शर्मा, रिंकू मीणा, सहित अन्य सलाहकार व कर्मचारी उपस्थित थे।

 
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                