उदयपुर 31 अक्टूबर । शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुरूप आज शुक्रवार को प्रखर राजस्थान 2.0 अभियान के तहत गिर्वा ब्लॉक के अमरपुरा पीईईओ अधीनस्थ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोरीकुआं में राष्ट्रीय एकता दिवस पर मेगा पीटीएम 2.0 और कृष्ण भोग (खीर, पुरी, सब्जी) का आयोजन हुआ।
प्रधानाध्यापक मेगी मेई दास से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवसर पर  विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति पर चर्चा हुई। साथ ही कहानी ,निबंध तथा चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
मेगा पीटीएम के प्रति अभिभावकों का उत्साह देखा गया। जबकि बड़ी संख्या में महिला अभिभावकों ने विद्यालय पहुंच कर संबंधित विद्यार्थियों की विद्यालय से संबंधित हर गतिविधि की जानकारी ली ,साथ ही लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वी जयंती पर वार्ता भी प्रस्तुत की गई एवं उपस्थित अभिभावकों,शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। कार्यक्रम में विमला मीणा, पुष्पा जैन, भूमिका चौबीसा, चित्रा व्यास, संजना मीणा , प्रगति परमार आदि शिक्षकों ने अपने से संबंधित विद्यार्थियों की शैक्षिक जानकारी अभिभावकों से साझा की।
कार्यक्रम का संयोजन भूमिका चौबीसा ने किया।
                        
 
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                