-अधिकारियों को दिए निर्देष
उदयपुर, 24 अप्रेल। राज्य सरकार एवं जिला कलक्टर के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं/परिवेदनाओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए उपखण्ड अधिकारी मावली रमेषचंद्र सीरवी ने बुधवार देर शाम ग्राम पंचायत मुख्यालय नांदवेल में रात्रि चौपाल का आयोजन किया।
रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, बिजली एवं पेयजल आपूर्ति, शिक्षा, पशुपालन एवं अन्य विभिन्न विभागों व सेवाओं से संबंधित विषयों पर अपने परिवाद पेश किए। उपखण्ड अधिकारी ने सभी शिकायतों को तसल्लीपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रात्रि चौपाल में आई समस्याओं का तत्काल निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करें। उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक प्लेटफार्म तैयार किए गए हैं। किसी भी माध्यम से मिलने वाली समस्या का तत्काल एवं समुचित निस्तारण होना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए जागरूक रहकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया।
मावली एसडीएम ने नांदवेल में की रात्रि चौपाल
