कानून व्यवस्था और संगठित अपराधों पर नियंत्रण पहली प्राथमिकता

-आईजी ने किया डिप्टी ऑफिस का निरीक्षण गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया स्वागत
डूंगरपुर, 05 जुलाई (ब्यूरो) आईजी एस परिमला ने शुक्रवार को आसपुर डिप्टी ऑफिस का निरीक्षण किया। आसपुर पहुंचने पर डीएसपी हरजीलाल चौधरी ने गुलदस्ता देकर अगवानी की । वही पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। आईजी ने डिप्टी ऑफिस में पहुंचने पर पौधारोपण पर ध्यानआकर्षण किया ।और पौधारोपण पर जानकारी ली। इसके बाद डिप्टी ऑफिस के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्र में पेंडिग मामले वा सुरक्षा व्यवस्था पर के बारे में जानकारी ली। साथ ही अनुसंधान कक्ष रिकॉर्ड रूम, कंप्यूटर रूम समेत कई शाखाओं के बारे जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिए। आईजी परिमला ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस को चुस्त-दुरुस्त रहने और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए है। वहीं कहा कि जिले में कानून व्यवस्था और संगठित अपराधों पर नियंत्रण

पहली प्राथमिकता होगी।वही दो दिन पूर्व हुई पत्थर बाजी में घायल बालिका के मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी । वही पत्थरबाजो को निपटने के लिए एक विशेष टीम का गठन करने एवम शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक गश्त बढ़ाने के एसपी को निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बताया की रात्रि में अवेध शराब बिक्री से घटनाएं बढ़ रही है ।और शराब दुकानों के 8 बजे मुख्य दरवाजा बंद कर साइड दरवाजे पर बिक्री को लेकर जानकारी दी। इसे लेकर रात्रि में 8 बजे बाद खुली रहने वाली शराब की दुकानें का निरीक्षण कार्यवाही के थानाधिकारी को निर्देश दिए।  इसके बाद आसपुर थाना परिसर में सीएलजी की बैठक ली ।इस अवसर परआसपुर सीआई हरेंद्र सिंह सौदा ,साबला थानाधिकारी राकेश कटारा, निठाऊआ थानाधिकारी भवानी शंकर मीणा,दोवड़ा थानाधिकारी मदनलाल खटीक , हेड कांस्टेबल संजय कुमार ,पुष्पेंद्र सिंह सहित चार थाने का स्टाफ मौजूद रहा ।

बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रतिनिधि मण्डल मिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से
डूंगरपुर, 05 जुलाई, ब्यूरो।दोवडा के पास देर रात हुए पथराव को लेकर भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल पुलिस प्रशासन से मिला एवं दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने को कहा । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  को प्रतिनिधि मण्डल ने बताया के आये दिन पथराव की घटनायें तो हो ही रही है साथ ही साथ चोरी ,लूटपाट , चेन स्नेचिंग  घटाए भी परवान पर है जिसको कर पुलिस प्रशासन को कड़े कदम उठाने होगा इन घटनाओं लो ले कर प्रतिनिधि मण्डल ने नाराज़गी व्यक्त की ओर इस प्रकार की होने वाली घटनाओं पर जल्द लगाम लगाने को कहा । प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील  कटारा एवं प्रभुपण्ड्या ने बताया की पॉवर बाइक चलाने वालो पर लगाम लगानी होगी जिसकी वजह से लूट एवं पथराव की घटनायें ज़्यादा हो रही है । प्रतिनिधि मण्डल ने  डूंगरपुर ज़िले में अत्यधिक पथराव वाले हॉट स्पॉट बताये जिसमे  वसी मोड़ से नरणीया के बीच ,मोतली मोड़ से उदयपुर रोड ,भुवनेश्वर से बालवाड़ा फाटक ,कनबा बिच्छिवाडा ,काकरादरा गैजी घाटा दरियाटी से चिखली के बीच अत्यधिक पथराव की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है इसलिए इन कक्षेत्रों में पुलिस की पेट्रोलिंग और जगह -जगह गश्त ओर जाफत्ता लगाने को कहा इसके अलावा शहर में रिंग रोड पर दिन से ही नशे पत्ते के लिए सुबह से शाम बैठे रहते है वहाँ भी पुलिस को कार्यवाही करने की आवश्यकता है । प्रतिनिधि मण्डल में  पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा ,पूर्व ज़िला अध्यक्ष प्रभु  पण्ड्या , ज़िला महामंत्री धनपाल जैन ,ज़िला उपाध्यक्ष मनोहर पटेल ,कोषाध्यक्ष गजेंद्र जैन ,प्रवीण श्रीमाल ,पूर्व नगर महामंत्री भूपेन्द्र पालीवाल , मीडिया प्रभारी हर्ष शर्मा , किरणेश्वर चौबीस उपस्थित रहे ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!