अक्सर खोजी पत्रकारिता के बारे में बडे बडे वरिष्ट पत्रकारों द्वारा खोजी पत्रकारिता के बारे में जानकारी दी जाती है । परंतु पत्रकारिता के धरातल पर ये खोजी पत्रकारिता अब कही नज़र नही आतीआखिर क्यों?
आज के आधुनिक डिजिटल युग मे चैनल्स को टी आर पी व रेटिंग चाहिए। घटना घटित होते इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तुरंत खबरे प्रसारित कर देते हैं। न्यूज़ चैनल्स ,यूट्यूब चैनल्स की जैसे बाड़ आ गई हो रोज़ नित्य नए चैनल्स? जनता की भी आदत तुरंत समाचार सुनने व देखने की हो गई है,क्या जनता को भी अब इंतज़ार की आदत नही रही ?
ईसके विपरीत खोजी पत्रकारिता में बहुत समय लगता हैं,तुरंत समाचार न मिलने या खुलासे में समय अधिक लगने समाचार बनाने के लिए किसी न किसी रूप में गहन जांच पड़ताल की जाती ही है ,यानि कुछ नया खोजने का प्रयास किया जाता है, खोजी पत्रकारिता तथ्यों को खोजने की वजह से थोड़ा अलग हटकर माना गया है। तथ्यों पर आधारित खबर को खोजने में समय लगना स्वाभाविक है।
खोजी पत्रकारिता वह है, जिसमें तथ्य जुटाने के लिए गहन जांच पड़ताल की जाती है और जैसे जैसे जांच पड़ताल आगे बढ़ती है, उसी प्रकार रहस्य की परतें खुलती जाती है।
समय के अनुसार बडे बडे न्यूज़ चैनलो, अखबारों में नित नये दिन युवा पत्रकारों द्वारा सटीक विश्लेषण, सटीक खबरो से अधिक टी आर पी व रेटिंग के आधार ये चैनल्स अपने झंडे गाड़ रहे है ।
सत्य को तथ्यों के साथ खोज निकालना ही खोजी पत्रकारिता है।
पत्रकारिता का वह रूप है जिसमें रिपोर्टर जिसमें पत्रकार खबरों की जांच पड़ताल के समय एक दूसरे की सहायता करते हैं। प्रत्येक टीम में कम से कम 5 सदस्य हैं। इसी प्रकार की बहुत टीमें खोजी पत्रकारिता के माध्यम से खबरें खोज खोज कर निकालती है। यह सब टीम वर्क का ही कमाल है कि समय पर खोजी पत्रकार संघ की टीम गलत कार्य करने वालों का पर्दाफाश कर रही है। बढ़ते अपराधों को देखते हुए खोजी पत्रकार संघ में नए लोग प्रवेश कर रहे हैं। खोजी पत्रकार संघ पत्रकारों की सहायाता करता है। संघ की ओर पत्रकारों को स्पाई कैमरे, माइक व अन्य सामान उपलब्ध करवाया जाता है। जिससे की पत्रकार उन दबी हुई खबरों को खोज कर निकाल सकें, जिन्हें दबाने का प्रयास किया जा रहा था। ऐसा कहा जाता है कि खोजी पत्रकार संघ के सदस्यों के पास हर प्रकार की जानकारी है। उनके पास खबरों के बेहतरीन सोर्स हैं। खोजी पत्रकार संघ के ज्यादातर पत्रकार समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के लिए फ्रिलांसर के रुप में काम करते हैं ओर उन्हें खबरें भेजने का कार्य करते हैं। खोजी पत्रकार संघ ही खोजी पत्रकारिता को जीवित रखे हुए हैं। खोजी पत्रकारिता में पत्रकार अपनी टीम के साथ उस खबर की इन्वेस्टिगेशन करते हैं जो कि समाज के लिए जरूरी हो। खोजी पत्रकारिता के दौरान एक खबर को कवर करने में कई बार सप्ताह,महीने या इससे अधिक समय भी लग सकता हैं ओर की कई बार उससे भी बहुत ज्यादा समय लग सकता है।
परंतु आज भी ये बात जुठलाई नही जा सकती है कि खोजी पत्रकार धारातल पर नही है बल्कि वो अपने मिशन में लगे हैं उनकी बदौलत ही बड़े-2 भंडाफोड़ होते हैं।वे अपनी खबरों के सदैव अपना धैर्य बनाकर,सतत व निरंतर प्रयासरत रहता है, खबर से संबंधित सारे तथ्यों का संकलन सटीक तथ्यों को एकत्रित करके उनका विश्लेषण करके टीम वर्क से भंडाफोड़ करके ही दम लेता है।
बाबुलाल ओड़
( एम ए समाज कार्य )
ऐंकर व स्वतंत्र पत्रकार