इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बांसवाड़ा के चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न

बांसवाड़ा : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, बांसवाड़ा के हाल ही में सम्पन्न हुए चुनावों में सर्वसम्मति से डॉ. मुनव्वर हुसैन जी को पुनः अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही डॉ. डी.के. गोयल जी को सचिव एवं डॉ. कृष्णा दोसी जी को कोषाध्यक्ष के रूप में दायित्व सौंपा गया।
डॉ. मुनव्वर हुसैन जी को यह दायित्व उनके पूर्व कार्यकाल में दिखाई गई निष्ठा, एसोसिएशन के प्रति समर्पण एवं चिकित्सकों के हितों की रक्षा में उनकी सक्रिय भूमिका के आधार पर पुनः सौंपा गया है। उन्होंने चिकित्सकों की समस्याओं को प्रबलता से उठाकर संस्था को एक नई पहचान दिलाई है।
नवनियुक्त सचिव डॉ. डी.के. गोयल जी ने पूर्व में भी एसोसिएशन के कार्यों में सतत् सहभागिता निभाते हुए संगठनात्मक मजबूती में योगदान दिया है। वहीं कोषाध्यक्ष डॉ. कृष्णा दोसी जी द्वारा संस्था के वित्तीय प्रबंधन को पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के साथ संभालने की सराहना की जाती रही है।
चुनाव प्रक्रिया का संचालन डॉ. पंकज दोसी जी द्वारा कुशलता से किया गया, जिसमें एसोसिएशन के सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाई।
नवनियुक्त पदाधिकारियों को चिकित्सा क्षेत्र में सेवाभाव से कार्य करने हेतु शुभकामनाएं।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!