होम वोटिंग के पहले दिन वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह

चित्तौड़गढ़, 14 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु वाले एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिये शुरू की गई होम वोटिंग की सुविधा के पहले दिन रविवार को लोकसभा क्षेत्र में कुल 743 पंजीकृत मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया तथा आयोग द्वारा दी गई सुविधा की सराहना की। चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा कपासन में 160, बेगू में 148, चित्तौड़गढ़ में 140, निंबाहेड़ा में 51, बड़ी सादड़ी में 89, प्रतापगढ़ में 53, मावली में 47 तथा वल्लभनगर में 55 मतदाताओं ने होम वोटिंग के माध्यम से मतदान किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में विधानसभा क्षेत्रवार नियुक्त किये गये होम वोटिंग के मतदान दलों ने निर्धारित रूट चार्ट अनुसार घर घर जाकर 85 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं से मत डलवाये। नागरिकों में लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी निभाने का उत्साह होम वोटिंग के दौरान देखा गया। वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि चुनाव आयोग का यह निर्णय लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी के लिये ऐतिहासिक है इससे हमें भी अपने पसंद के उम्मीदवार को मताधिकार का प्रयोग करने की सुविधा मिली है।
होम वोटिंग के दौरान मतदान दलों के साथ सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाब्ता भी साथ है तथा मतदान को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए वीडियोग्राफी भी करवायी जा रही है। होम वोटिंग के लिए अस्थाई बूथ बनाकर मतदाताओं को उनके वैलेट पेपर देकर वोट डलवाये जा रहे हैं और वोट डालने के बाद मौके पर ही वैलेट पेपर को मतपेटी में डाला जा रहा है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!