जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण, दिए निर्देश

प्रतापगढ़, 14 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अंजलि राजोरिया ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ में  मतदान केंद्र का सघन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।  उन्होंने बूथ न्यूनतम भौतिक सुविधाओं का जायजा लिया और मतदान केंद्र पर सुगम मतदान के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की उपलब्धता के बारे में पूछा।
साथ ही मतदान केंद्र पर मतदान कक्ष, शौचालय, पेयजल, रैंप तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने और  मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी, सुव्यवस्थित और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनावी कार्यों में कोई कमी नहीं स्वीकार की जाएगी, सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्वों का कर्मठता के साथ निर्वहन करें। इस मौके पर फ्लाइंग स्क्वाड की कार्रवाई की चेकिंग भी की गई और उनके द्वारा संधारित किए जाने वाले रजिस्टरों की जांच भी की गई। मौके पर संबंधित अधिकारी और पुलिस के जवान उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!