जीरो डोजर बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करने पर जोर शहरी क्षेत्र में टीकाकरण पर विशेष वर्कशॉप आयोजित

उदयपुर, 12 सितम्बर : शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण के माइक्रो प्लानिंग को मजबूत बनाने के लिए आरएनटी मेडिकल कॉलेज सभागार में एक दिवसीय मीटिंग और वर्कशॉप आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शहर प्रभारी उप निदेशक डॉ. कैलाश शर्मा ने की। इसमें डब्ल्यूएचओ के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ. अक्षय व्यास, फील्ड मॉनीटर डॉ. निर्भय सिंह, डॉ. चेतन, डॉ. विद्या और गिरीश मेघवाल उपस्थित रहे।

सीएमएचओ डॉ. शंकर एच बामनिया ने बताया कि वर्कशॉप में बच्चों को जीरो डोजर यानी टीकाकरण से छूटे बच्चों की पहचान कर उनका समयबद्ध टीकाकरण सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। इसके तहत

17 सितम्बर से दो अक्टूबर के बीच ‘स्वस्थ नारी—सशक्त परिवार’ अभियान के तहत टीकाकरण कार्यक्रम चलेगा।  17 और 24 सितम्बर को शहर के स्कूलों में दस और सोलह साल के बच्चों का टिटनेस और डिप्थीरिया का टीकाकरण शुरू किया जाएगा।

29 सितम्बर को हाई रिस्क एरिया जैसे ईंट भट्टे और कच्ची बस्तियों में विशेष सेशन आयोजित कर छूटे बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इस वर्कशॉप में शहरी क्षेत्र की सभी एएनएम, एलएचवी और पीएचएम शामिल हुईं। अधिकारियों ने सभी टीकाकरण कर्मियों को योजनाओं के कुशल क्रियान्वयन और बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!