कहानी लेखन पर हुई चर्चा
उदयपुर, 28 जनवरी। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत लालकिला मैदान पर आयोजित भारत पर्व कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति मंत्रालय के सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित साक्षात्कार कार्यक्रम में कहानी लेखन में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले कहानी लेखकों के साथ चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में उदयपुर के भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. हुसैनी बोहरा ने कहानी लेखन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। यह साक्षात्कार सीसीआरटी के डायरेक्टर ऋषि वशिष्ट ने लिया और इस अवसर पर सीसीआरटी के अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार मौजूद रहे।
सीसीआरटी के साक्षात्कार कार्यक्रम में शरीक हुए डॉ. हुसैनी बोहरा
