बाल विवाह रोकथाम एवं जागरूकता अभियान

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम  विद्यालय बड़गांव में अध्यापकों- विद्यार्थियों को किया जागरूक
उदयपुर 4 मई। जिला प्रशासन एवं बाल अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिले में बाल विवाह रोकथाम एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत  शनिवार को बड़गांव ब्लॉक के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य प्रयोजन बाल विवाह जैसे संवेदनशील मुद्दे पर सभी अध्यापकगण, बच्चों एवं परिजनों को  जागरूक करना है। चाइल्ड हेल्पलाइन जिला परियोजना अधिकारी नवनीत औदीच्य ने बताया कि जिले में आगामी अक्षय तृतीय एवं पीपल पूजा पर आयोजित होने वाले बाल विवाह रोकथाम को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होेंने बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभाव व इसे रोकने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन एवं जिला प्रशासन कंटेªाल रूम के नंबर साझा किए तथा बाल विवाह में सम्मिलित होने वाले समस्त सदस्यों पर होने वाली कार्यवाही के बारे में भी अवगत करवाया।  विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती वंदना गिलुंडिया ने प्रशासन की इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए इस टीम का आभार जताया।
अंत में सभी से बाल विवाह संबंधी कोई शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन की हेल्पलाइन नंबर 0294 2414 620 एवं चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचित करने का आह्वान किया गया।

निःशुल्क सामूहिक योगाभ्यास 6 को
उदयपुर, 4 मई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 के 46 दिन शेष रहने के उपलक्ष्य में प्रताप गौरव केंद्र में 6 मई को सुबह 6 बजे से निःशुल्क सामूहिक योगाभ्यास ’योगोत्सव 2024 आयोजित होगा।
मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, संस्कृति विकास संस्थान तथा प्रताप गौरव केंद्र, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले योगोत्सव में श्रीवर्धन जी योगाभ्यास कराएंगे। प्रथम 200 पंजीकृत प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। पंजीयन कार्यक्रम प्रारंभ होने से आधे घंटे पूर्व मुख्य द्वार पर होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!