स्कूल से पोषाहार सामग्री व खेल सामग्री चोरी का प्रकरण दर्ज 

 (प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, तहसील के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र में शाला प्रभारी केलाश पुत्र हकरा भील अहारी निवासी रामा बावड़ी थाना खेरवाड़ा उम्र 44 वर्ष ने प्रकरण दर्ज कराया कि काकन सागवाड़ा के विद्यालय से गत रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय के कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखी पोषाहार सामग्री एवं खेलकूद से संबंधित सामग्री चोरी की गई। थानाधिकारी गणपत राठौड़ ने बताया कि विद्यालय से हुई चोरी का विद्यालय की ओर से दर्ज कराए गए प्रकरण के आधार पर सहायक उप निरीक्षक चौकी प्रभारी सागवाड़ा हाजु राम द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।

प्रतीक जैन)
      महिला के साथ मारपीट करने का प्रकरण दर्ज 
          खेरवाड़ा, थाना क्षेत्र के बायड़ी गांव में स्थित फैक्ट्री के पास शुवेदरा निवासी महिला आशा पत्नि सुनील मोड़िया मीणा उम्र 25 वर्ष जो मजदूरी करती है ने प्रकरण दर्ज कराया कि
श्रीमती मंज़ूला पत्नी भाणा , राहुल,अभिषेक पिता भाणा एवं भाणा सभी ने एक राय होकर प्रार्थिया आशा के साथ बिना किसी कारण एवं वजह के मारपीट की। मारपीट से उसके शरीर के कई भागों में चोट पहुंची और वह घायल हो गई। थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि महिला के साथ हुई मारपीट का प्रकरण दर्ज कर हेड कांस्टेबल ताराचंद द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!