उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत के निर्देश पर कोटडा ब्लॉक की विभिन्न ग्राम पंचायत में सिलिकोसिस से ग्रसित मरीजों की जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटडा में 28 व 29 जुलाई को शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक आदित्य के अनुसार शिविर में हेण्डहेल्ड एक्स-रे मशीन द्वारा एक्स-रे किया जावेगा एवं चिकित्सा अधिकारी द्वारा सम्भावित सिलिकोसिस मरीजों की लाइन लिस्ट बनाकर उन्हें सिलिकोसिस पोर्टल पर पंजीकरण करवाने हेतु निर्देशित किया जाएगा तथा इसके तत्पश्चात सक्षम स्तर से सिलिकोसिस बिमारी का प्रमाणीकरण किया जावेगा। शिविर को लेकर सेटेलाइट चिकित्सालय बड़गांव के डॉ राकेश दबगर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, भीण्डर के डॉ कुलदीप गरासिया को नियुक्त किया गया है। शिविर प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने बताया कि कोटडा क्षेत्र में सिलिकोसिस से संबंधित प्रकरण ध्यान में आते ही जिला कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया था कि इस संबंध में तत्काल शिविर लगाए ताकि सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित लोगों को राहत मिल सके उनका सर्टिफिकेशन हो सके।
सांसद डॉ रावत के निर्देश पर कोटडा में सिलिकोसिस से ग्रसित मरीजों की जांच के लिए शिविर 28-29 जुलाई को
