सांसद स्थानीय विकास योजना मद से उदयपुर संसदीय क्षेत्र के 18 कॉलेजों को एक-एक लाख रुपए की किताबें उपलब्ध होंगी

-सांसद मन्नालाल रावत का राजस्थान में अनूठा व पहला प्रयोग, ताकि विद्यार्थी कॉलेज में कोर्स की किताबें पढ सके
उदयपुर। उदयपुर लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने पूरे राजस्थान में विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास के लिए पहला और अनूठा प्रयोग किया है। सांसद ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत उदयपुर संसदीय क्षेत्र के सभी राजकीय महाविद्यालयों में युवा केन्द्र की स्थापना और जनजाति युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कॉलेजों में 1-1 लाख रुपए मूल्य की पुस्तकें उपलब्ध करवाने की अनुशंसा की है।सांसद मन्नालाल रावत ने कहा कि ये किताबें युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। कई कॉलेजों में उन्होंने देखा कि विद्यार्थियों को कोर्स की किताबें उपलब्ध नहीं है इसलिए उन्होंने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत किताबें उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया। सभी कॉलेजों को एक-एक लाख की किताबें उपलब्ध होंगी जिनकी सूची भी साथ में दी गई है।जिन कॉलेजों को यह किताबें उपलब्ध करवाई जाएगी उनमें राजकीय महाविद्यालय, धरियावद, राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय, प्रतापगढ़, राजकीय महाविद्यालय, सराड़ा, राजकीय महाविद्यालय, सेमारी, हाडारानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सलूम्बर, राजकीय महाविद्यालय, लसाड़िया, राजकीय कन्या महाविद्यालय, खेरवाड़ा, राजकीय महाविद्यालय, खेरवाड़ा, राजकीय महाविद्यालय, ऋषभदेव, राजकीय महाविद्यालय, झाडोल, राजकीय गहाविद्यालय, बड़गांव, राजकीय महाविद्यालय, कोटड़ा, राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर, राजकीय महाराणा आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, उदयपुर, राजकीय महाविद्यालय, नयागांव, राजकीय महाविद्यालय, गोगुन्दा, राजकीय महाविद्यालय, साबला, डूंगरपुर तथा राजकीय वीरबाला कालीबाई कन्या महाविद्यालय, डूंगरपुर शामिल हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!