लोकतंत्र खत्म करने पर तुली हुई है भाजपा—मीणा

उदयपुर,03 अप्रेल(ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव में उदयपुर संसदीय क्षेत्र  से कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा ने कहा कि लोकसभा चुनाव साधारण चुनाव नहीं है। भाजपा लोकतंत्र को खत्म करने में जुटी हुई है। वे बुधवार को लोकसभा क्षेत्र के आसपुर विधानसभा में पुनाली ब्लॉक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे।
मीणा ने कहा कि विपक्ष को ईडी व सीबीआई से डराने धमकाने व जेल में डालने का काम कर रही है। मीणा ने कहा कि भाजपा की तानाशाही बढ़ती जा रही है। भाजपा का 400 पार का नारा सफल नहीं होने वाला है परंतु अगर मोदी सरकार वापस सत्ता में आई तो पेट्रोल डीजल 400 रुपए पार जा सकते हैं। इसलिए हम सभी को वर्तमान और भविष्य को देखकर वोट करना है। कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो देश का वर्तमान और भविष्य उज्जवल कर सकती है।
देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि बैठक में पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, डूंगरपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष वल्लभ पाटीदार, पुनाली ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, करण सिंह चौहान, राकेश रोत, वालजी पाटीदार, गजेन्द्र सिंह खरोडिया, प्रवीण कुमार कोठारी, शिवसिंह फतेपुरा, मोतीलाल मीणा, सुभाष उपाध्याय, लक्ष्मण बंजारा सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!