भीलवाड़ा : औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन गुरुवार को

भीलवाडा, 26 जून। जिले के औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने, औद्योगिक निवेशको बढावा देने तथा उद्यमियों/नव उद्यमियों को उद्योग स्थापना हेतु मार्ग दर्शन प्रदान करने हेतु तथा मौके पर एमएलयूपीवाई, एमवाईयूपीवाई, बीआरयूपीवाई तथा पीएमईजीपी योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान करना, आवेदन पत्र निःशुल्क तैयार कराये जाने हेतु ग्रामीण हाट बाजार, भीलवाड़ा में 27 जून गुरूवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जायेगा।

महाप्रबंधक, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के0 के0 मीना ने बताया कि औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर के दौरान डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना-2022 की जानकारी प्रदान करना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना की जानकारी प्रदान करना, मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना की जानकारी प्रदान करना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना की जानकारी प्रदान करना, भारतीय साझेदारी अधिनियम,1932 की जानकारी प्रदान करना, हस्तशिल्पियों/लघु उद्यमियों/दस्तकारों/बुनकरों के आई.डी.कार्ड (परिचय पत्र) एवं बीमा योजना साथ ही विपणन हेतु ग्रामीण हाट बाजार एवं उद्योग मेलों की जानकारी प्रदान कराना,औद्योगिक प्रयोजनार्थ भूमि रूपांतरण/आवंटन हेतु जानकारी प्रदान कराना, एमएसएमई भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ ही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी प्रदान की जायेगी। शिविर में स्थानीय उद्यमी एवं युवा अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

मक्का फसल में फॉल आर्मीवर्म कीट प्रबन्धक विषयक संभाग स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न
भीलवाडा, 26 जून। राज्य कृषि प्रबंध संस्थान दुर्गापुरा, जयपुर द्वारा मंगलवार तथा बुधवार को जिले में आत्मा सभागार में खण्ड स्तरीय मक्का में फॉल आर्मीवर्म कीट नियंत्रण एवं प्रबंधन विषय पर तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान दुर्गापुरा, जयपुर श्री ईश्वर लाल यादव ने इस सर्वभक्षी कीट, फाल आर्मी वर्म से सावधान रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होने बताया कि यह कीट मेवाड व वागड़ क्षैत्र में वर्ष 2021-22 से क्षैत्र की मुख्य फसल मक्का में व्यापक स्तर पर हानि पहुंचा रहा है। चूंकि अभी मक्का की बुवाई का कार्य शुरू होना हैं अतः प्रारम्भ से ही इस कीट के नियंत्रण हेतु प्रभावी उपाय अपनाये जाने की महत्ती आवश्यकता हैं।
इस प्रशिक्षण में संभाग के अतिरिक्त निदेशक कृषि भीलवाड़ा डॉ. रामावतार शर्मा,   श्री गजानन्द यादव, संयुक्त निदेशक कृषि (गुण नियंत्रण), कृषि आयुक्तालय राजस्थान जयपुर तथा संभाग के कृषि अधिकारियों स्तर से संयुक्त निदेशक कृषि/उद्यान स्तर के 60 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। कार्यशाला का यूट्यूब के माध्यम से सीधा प्रसारण भी किया गया जिससे क्षेत्र में कार्यरत सहायक कृषि अधिकारी/कृषि पर्यवेक्षक एवं उनके द्वारा बनाये गए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े कृषकों ने भी इससे जुड़ कर जानकारी प्राप्त की।
कार्यशाला के प्रथम दिवस पर कीट वैज्ञानिक डॉ. किशन जीनगर, डॉ. ललित कुमार छाता, मुख्य वैज्ञानिक बारानी कृषि अनुसंधान केन्द्र आरजिया, भीलवाड़ा एवं डॉ. खुमान सिंह रूपावत, सहायक निदेशक उद्यान राजसमन्द ने फॉल आर्मीवर्म के नुकसान स्तर, पहचान, लक्षण, रोकथाम एवं नियंत्रण/प्रबन्धन के विस्तृत जानकारी के साथ-साथ संभाग की प्रमुख खरीफ फसलों में लगने वाले प्रमुख कीटो एवं बीमारियों पर विस्तृत प्रकाश डाला।
द्वितीय दिवस पर डॉ. रमेश बाबु, विभागाध्यक्ष कीट विज्ञान विभाग महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर द्वारा इस कीट के जीवन चक्र, विभिन्न तकनीकों द्वारा प्रबन्धन एवं सोयाबीन फसल में गर्डल बीटल सहित अन्य प्रमुख कीटों की रोकथाम के प्रबन्धन की जानकारी दी। समापन के अवसर पर डॉ. रामावतार शर्मा ने संभागियो से आवहान किया कि इस कार्यशाला से प्राप्त जानकारी का क्षेत्र में कृषि कार्मिको एवं कृषकों तक व्यापक प्रचार प्रसार कर इस कीट के प्रभावी प्रबन्धन की कार्यवाही सुनिश्चित करें। श्री गजानन्द यादव, संयुक्त निदेशक कृषि (गुण नियंत्रण), कृषि आयुक्तालय राजस्थान जयपुर ने आगामी खरीफ में आदानों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु अधिकाधिक नमूने आहरण के निर्देश दिये।

राजकीय कन्या महाविद्यालय में नशा मुक्ति के लिए दिलाई शपथ
भीलवाडा, 26 जून। से.मु.मा. राजकीय कन्या महाविद्यालय में बुधवार को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत  राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलवाई गई, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी एवं 21 संकाय सदस्य एवं 146 विद्यार्थी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा ई-शपथ दिलवाई गई । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को नशे से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से अवगत करवाया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!