बांसवाड़ा में कांग्रेस और बाप में गठबंधनए, भाजपा से सीधी टक्कर

.नामांकन वापस उठा मोबाइल बंद कर गायब रहे डामोर को कांग्रेस ने किया निष्काषित
उदयपुरए 8 अप्रेल। लोकसभा चुनाव में बांसवाड़ा संसदीय सीट पर चुनाव के लिए दाखिल नामांकन वापस उठाने के अंतिम दिन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने बाप के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही लोकसभा सीट पर अब बाप और भाजपा के बीच सीधी टक्कर हो चली है।
लोकसभा चुनाव में बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी की ओर से अर्जुन बामणिया को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया लेकिन अंतिम समय तक बामणिया  ने नामांकन दाखिल नहीं किया लेकिन इस बीच कांग्रेस नेता अरिवंद कुमार डामोर ने अपने स्तर पर नामांकन पेश कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम के चलते लोगों ने इसे कांग्रेस का षडयंत्र बताया। साथ ही कहा कि कांग्रेस ने अपरोक्ष रूप से भारतीय आदिवासी पार्टी ;बापद्ध के साथ गठबंधन करार दिया।
सोमवार को नामांकन उठाने के अंतिम दिन के अंतिम समय तक अरविंद कुमार डामोर ने अपना नामांकन वापस नहीं उठाया। डामोर अपना मोबाइल भी स्वीच ऑफ कर भूमिगत हो गया। प्रशंसक और परिचित नामांकन उठाने के अतिम समय तक तलाश करते रहे लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रभारी सुखविंदर रंधावा की एक दिन पहले दी चेतावनी के बाद भी नामांकन वापस नहीं उठाने और पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते अरविंद कुमार डामोर को कांग्रेस से अगले छह साल तक निष्कासित कर दिया। उधर प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने बांसवाड़ा लोकसभा सीट और बागीदौरा विधानसभा सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव में   भारतीय आदिवासी पार्टी ;बापद्ध के साथ गठबंधन करने का ऐलान कर दिया। साथ ही अब बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी और भारतीय आदिवासी पार्टी  के बीच सीधी टक्कर होने वाली है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!