उदयपुर में 22 दिसंबर को अशोका ग्रीन में होगी बीसीआई मास्टर क्लास

-अंतरराष्ट्रीय वक्ता देंगे मार्गदर्शन, शहरवासी ले सकेंगे हिस्सा

उदयपुर। बिजनेस नेटवर्किंग ग्रुप बिज़नेस सर्कल इंटरनेशनल (बीसीआई) की ओर से उदयपुर में 22 दिसंबर को एक विशेष बीसीआई मास्टर क्लास का आयोजन किया जा रहा है।

बीसीआई मास्टर क्लास का आयोजन अशोका ग्रीन, 100 फीट रोड, शोभागपुरा में आयोजित होगा। यह सत्र उन उद्यमियों और व्यापारियों के लिए तैयार किया गया है जो केवल प्रेरणादायक बातें नहीं, बल्कि अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए वास्तविक और लागू किए जा सकने वाले समाधान चाहते हैं।

बीसीआई के संस्थापक एवं चेयरमैन मुकेश माधवानी ने बताया कि यह मास्टर क्लास पूरी तरह “प्रेरणा नहीं, सीधे काम पर फोकस” की सोच पर आधारित है। इस सत्र में प्रतिभागियों को व्यापार वृद्धि के लिए आवश्यक व्यावहारिक रूप में बताए जाएंगे। इसमें व्यापार की वास्तविक चुनौतियों, लागत, अवसरों और जोखिमों पर खुलकर चर्चा की जाएगी, ताकि प्रतिभागी अपने निर्णय बेहतर तरीके से ले सकें।

उन्होंने बताया कि आरिफ शेख (ग्लोबल मैनेजिंग डायरेक्टर बीसीआई) कार्यक्रम में बतौर वक्त पधारेंगे। उनके साथ ऑनलाइन माध्यम से स्टेफी फर्नांडिस (यूके प्रेसिडेंट), मोहम्मद हसीब (यूएई प्रेसिडेंट) और राजीव राजन (अफ्रीका क्षेत्र के बिज़नेस व इन्वेस्टमेंट विशेषज्ञ) भी वक्तव्य देंगे हैं। ये वक्ता अपने अनुभव साझा करेंगे कि किस तरह कोई स्थानीय व्यापार वैश्विक स्तर तक पहुँच सकता है, किन बाजारों में अवसर हैं और उनसे जुड़े जोखिमों का प्रबंधन कैसे किया जाए।

मुकेश माधवानी ने कहा कि यह मास्टर क्लास आसान नहीं होगी, लेकिन जो लोग अपने काम को अगले स्तर तक ले जाने का वास्तविक इरादा रखते हैं, उनके लिए यह अवसर बहुमूल्य साबित होगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में सीटें सीमित हैं और यह सत्र विशेष रूप से उद्यमियों, छोटे व मध्यम व्यापार मालिकों, स्टार्टअप्स के संस्थापकों, वरिष्ठ अधिकारियों तथा पेशेवरों के लिए उपयोगी रहेगा।

कार्यक्रम 22 दिसंबर को उदयपुर में आयोजित किया जाएगा। यह बीसीआई की ओर से शहर में आयोजित होने वाला एक महत्वपूर्ण बिज़नेस डेवलपमेंट सेशन होगा, जिसमें स्थानीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के विचार, अनुभव और कार्य-योजनाएं एक ही मंच पर साझा की जाएंगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!