सूचना केंद्र भ्रमण से उत्साहित नजर आए बच्चे

उदयपुर, 11 दिसंबर। शहर के अम्बावगढ़ क्षेत्र स्थित द जूनियर स्टडी विद्यालय के विद्यार्थियों को एक्सपोजर ट्रिप के तहत बारी बारी से सूचना केंद्र का अवलोकन करवाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को कक्षा 4 के लगभग 50 विद्यार्थियों का दल सूचना केंद्र पहुंचा।  विद्यार्थियों ने सूचना केंद्र के पुस्तकालय, वाचनालय एवं आर्काइव अनुभाग का भ्रमण किया।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक व सूचना केंद्र प्रभारी गौरीकांत शर्मा ने बताया कि बच्चों ने विभिन्न विषयों की पुस्तकों, समाचार पत्रों व पत्रिकाओं को बड़े उत्साह से देखा। वाचनालय में अनुशासित अध्ययन प्रक्रिया की जानकारी मिलने से विद्यार्थी विशेष रूप से प्रभावित हुए। आर्काइव अनुभाग में दशकों पुराने समाचार पत्रों को धरोहर के रूप में संरक्षित देख बच्चे रोमांचित नजर आए। सूचना केंद्र कर्मचारियों द्वारा बच्चों को पुस्तकालय की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!