उदयपुर – अर्बन स्क्वायर मॉल में इस बार चिल्ड्रन्स डे का जश्न बेहद खास रहा। मॉल में आयोजित क्यूरियोसिटी कार्निवल – चिल्ड्रन्स डे एडिशन शहर का सबसे बड़ा और सबसे ज़्यादा भीड़ वाला बच्चों का आयोजन बन गया। तीन दिनों में 15,000 से ज्यादा लोग यहां पहुंचे और बच्चों ने सीख, रचनात्मकता और मनोरंजन से भरे कई आकर्षक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
फेस्टिवल को इस तरह डिजाइन किया गया था कि बच्चे खेल-खेल में कुछ नया सीख सकें। ‘ट्रैवल अराउंड द वर्ल्ड’, ‘स्पेस ड्रीमस्केप्स’ और ‘मरीन लाइफ’ जैसे थीम्स पर आधारित जोन बच्चों के लिए मुख्य आकर्षण बने। लाइव साइंस प्रयोगों में ‘वॉल्केनो बर्स्ट’ सबसे लोकप्रिय रहा। छोटे बच्चों ने मैस्कॉट्स के साथ तस्वीरें खिंचवाईं, DIY क्राफ्ट कॉर्नर में क्रिएटिव एक्टिविटीज कीं और कलरिंग ज़ोन में मज़े किए।
बच्चों को सर्टिफिकेट, DIY किट्स और कॉर्निटोस द्वारा स्पॉन्सर की गई गुडी बैग्स भी दी गईं। इसके अलावा LED गेम ज़ोन के लिए मुफ्त गेम कूपन भी बांटे गए। कई स्कूलों ने अपने स्टूडेंट बैचों को पहले से रजिस्टर कराकर इस आयोजन में समूहगत रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम की सफलता पर भूमिका एंटरप्राइजेज की सीईओ नंदिनी तनेजा ने कहा, क्यूरियोसिटी कार्निवल अब केवल चिल्ड्रन्स डे इवेंट नहीं रहा। यह बच्चों को खोजने, सवाल पूछने और नई चीज़ें सीखने का मौका देने वाला एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। इस साल स्कूलों और परिवारों की भारी भागीदारी देखकर हमें बेहद खुशी हुई। अर्बन स्क्वायर मॉल में हम हमेशा ऐसे सार्वजनिक आयोजनों को बढ़ावा देते हैं, जो बच्चों को सीखते हुए मनोरंजन का अवसर दें।
इस वर्ष 30 से अधिक स्कूलों ने इसमें हिस्सा लिया, जिनमें विट्टी इंटरनेशनल स्कूल, द आइंस्टीन किड्स, रॉयल एकेडमी स्कूल, मिरांडा स्कूल, द प्रयास पब्लिक स्कूल, ब्लॉसम बर्ड प्रीस्कूल, रॉकवुड्स, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, सेंट ग्रेगरियस स्कूल, केवी स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) शामिल हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कई पार्टनर्स का सहयोग मिला। इसमें विट्टी इंटरनेशनल स्कूल और द आइंस्टीन किड्स एजुकेशन पार्टनर रहे, जबकि इवेंट को वाओ पार्टिज ने क्यूरेट किया। कॉर्निटोस स्नैकिंग पार्टनर और लेट एस हूप कम्युनिटी पार्टनर के रूप में जुड़े।
