राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के 30 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित तीन माह के विशेष अभियान के अंतर्गत आज महेश सेवा समिति संचालित महेश पब्लिक स्कूल, भीलवाड़ा में एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाड़ा श्री अभय जैन ने की।
श्री जैन ने अपने संबोधन में बताया कि स्थाई लोक अदालतें जन-उपयोगी सेवाओं से जुड़े विवादों का सबसे तेज और सरल समाधान उपलब्ध कराती हैं। जल आपूर्ति, बिजली, परिवहन, स्वास्थ्य, आवास, शैक्षणिक सेवाएं, शहरी स्वच्छता, सड़क मरम्मत, आवारा पशु नियंत्रण, कचरा प्रबंधन आदि से संबंधित शिकायतों पर स्थाई लोक अदालतें त्वरित और प्रभावी निस्तारण कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि आमजन को केवल एक सरल आवेदन पत्र भरकर अपनी समस्या बतानी है, जिसके बाद स्थाई लोक अदालत न्यायिक निर्णय के माध्यम से समस्या का समाधान सुनिश्चित करती है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं जागरूक बनें और अपने मोहल्ले एवं शहर में भी जागरूकता फैलाएं।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विशाल भार्गव (ADJ एवं मुख्य न्यायाधीश), मजिस्ट्रेट श्री नागेंद्र जी, महेश सेवा समिति के सचिव एडवोकेट राजेंद्र कचोलिया, जिला अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश शर्मा, महेश पब्लिक स्कूल प्रभारी श्री केदार जागेटिया, प्रिंसिपल अरविंदर कौर सहित अन्य गणमान्य नागरिक, स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित रहे।
सचिव श्री विशाल भार्गव ने स्थाई लोक अदालत की कार्यप्रणाली, उसकी उपयोगिता तथा बच्चों की सुरक्षा हेतु बाल वाहिनी नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समय-समय पर स्कूल वाहनों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
कार्यक्रम में एडवोकेट राजेंद्र कचोलिया ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा जिला अभिभाषक संस्था अध्यक्ष एडवोकेट राजेश शर्मा ने आमजन को जन-उपयोगी सेवाओं में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अशोक जैन द्वारा किया गया।
