रेस्टोरेंट संचालक पर हमले के विरोध में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

उदयपुर, 24 अक्टूबर 2025 — शहर जिला कांग्रेस कमेटी बी-ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में बड़़ी स्थित रेस्टोरेंट संचालक पर हुए हमले के मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा को ज्ञापन सौंपा गया।

संगठन महामंत्री सूर्य प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि 22 अक्टूबर को बड़ी रोड स्थित “द ऑफ बीट लाउंज रेस्टोरेंट” के संचालक गुजरात निवासी मनोज सिंह भदेरिया पर विवेक सेन, नीरज श्रीमाली व उनके साथियों ने जानलेवा हमला किया था। बताया गया कि आरोपियों ने रेस्टोरेंट में कमरा किराए पर लिया था और बिना बिल चुकाए रात में फरार हो गए। संचालक ने तत्काल बड़ी थाना पुलिस को सूचना दी थी।

कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि उदयपुर पर्यटन नगरी है, ऐसे में बाहरी राज्यों से आए व्यापारियों पर हमला होना पूरे शहर की छवि के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि पहले दी गई सूचना पर समय रहते ठोस कार्रवाई की गई होती, तो यह घटना टाली जा सकती थी।

ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि दो दिन में अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी। इस मौके पर ब्लॉक महासचिव गोविंद सक्सेना, मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण टांक, महेश धनावत, मयंक खमेसरा और मंडल उपाध्यक्ष शंकरलाल चौधरी मौजूद रहे।

सूर्य प्रकाश उपाध्याय
संगठन महामंत्री, बी-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, उदयपुर

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!