उदयपुर। पुरस्कृत शिक्षक संस्थान ने जिले के शिक्षकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं। संस्थान के संयुक्त मंत्री तरुण कुमार दाधीच ने बताया कि आगामी 8 सितंबर को आयोज्य शिक्षक सम्मान हेतु आवेदन पत्र रा.वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय,सवीना खेड़ा एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, रेजीडेंसी से प्राप्त कर 18 अगस्त 2025 तक जमा कराये जा सकते हैं। अध्यक्ष चोसरलाल कच्छारा ने बताया कि शिक्षक सम्मान के अंतर्गत चयनित पुरस्कृत शिक्षकों को एक हजार एक सौ ग्यारह रुपए नकद राशि,सम्मान पत्र,स्मृति चिह्न,शॉल,श्रीफल प्रदान किए जाते हैं।
शिक्षक सम्मान के लिए आवेदन आमंत्रित
