विश्व पर्यावरण दिवस पर अणुव्रत समिति द्वारा इको फ्रेंडली बेग, पौधा वितरण एवं निशुल्क वाहन प्रदूषण जांच की गई

उदयपुर,5 जून अणुव्रत विश्व भारती समिति नई दिल्ली की आव्हान पर पर्यावरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत अनुव्रत समिति उदयपुर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में जन जागरूकता पहल कर अरावली पेट्रोल पंप उदियापोल पर निशुल्क वाहन प्रदूषण जांच इको फ्रेंडली बैग वितरण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया

 समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र सेन ने बताया कि अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी  नई दिल्ली के निर्देशानुसार विश्व पर्यावरण दिवस पर जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत समिति अध्यक्ष प्रणिता तलेसरा, मंत्री कुंदन भटेवरा,उपाध्यक्ष सुनील ईंटोड़िया के नेतृत्व में उदि यापोल  स्थित अरावली पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने वाले वाहन चालकों एवं आमजन को 127 इको फ्रेंडली बाग 51 पौधे 97 वाहनों की निशुल्क प्रदूषण जांच की गई.
 इस अवसर पर  घरों में 2 घंटे के लिए दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक ऐसी बंद रखने की शपथ भी दिलाई गई
 इस अवसर पर प्रकाश बाबेल भगवती सुराणा अभिषेक शर्मा मधु सुराणा सूर्य प्रकाश मेहता डॉक्टर सुरेंद्र छंगानी संतोष मेहता विशाल नागदा करण सिंह कटारिया जूली शर्मा दिनेश मकवाना राजेंद्र श्रीमाली के एस नलवाया लायंस क्लब नीलांजना लॉन्च क्लब युवा शक्ति आदि के सदस्य उपस्थित थे.
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!