उदयपुर, 24 अप्रेल। उदयपुर जिले में ईको ट्रिज्म को लेकर बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर के निर्देषन एवं एडीएम की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई। उपनिदेषक पर्यटन षिखा सक्सेना ने वन विभाग द्वारा संचालित सभी इको-टूरिज्म साईटों की हाई क्वॉलिटी पिक्चर्स एवं उनका विवरण विभाग को उपलब्धकराने का अनुरोध किया, ताकि पर्यटकों को ज्यादा से ज्यादा ईको टूरिज्म साईटो के बारे में जानकारी मिल सकें। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ईको टूरिज्म साईटों के लिये एफआरए अंतर्गत नवीन प्रस्ताव लाए जाने का भी सुझाव दिया। इससे ईको टूरिज्म साईटों पर पर्यटकों को नई सुविधाएं प्राप्त हो सकें। बैठक में नगर निगम आयुक्त रामप्रकाष, उप वन संरक्षक मुकेष सैनी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
ईको ट्रिज्म को बढ़ावा देने पर चर्चा
