उदयपुर के देवरा व गायरी की कृति पुरस्कार योग्य घोषित
उदयपुर 20 अक्टूबर। राजस्थान ललित कला अकादमी की 63वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी के निर्णायक मण्डल ने विभिन्न कलाकारों की कलाकृतियों को पुरस्कारयोग्य घोषित किया। इन कलाकृतियों में उदयपुर के विजेन्द्र सिंह देवरा की कृति सिटी लाईटस व हिम्मत गायरी की कृति अनटाइटिल्ड को स्थान मिला है। वहीं जयपुर के खुश नारायण की कलाकृति मत्स्य अवतार, नेहल की कृति अनटाइटल्ड-1, निखत अंसारी की कृति स्ट्रगल-1, सुनीता मीना की कृति वी-पीपल 2, नरेन्द्र कुमार सैन की कृति निश्चल, विजेन्द्र सिंह बेनीवाल की कृति बचपन का ट्रेक्टर-70, मोनिका शारदा की कृति अनटाईटिल्ड व  शिवानी सिंह की कृति हार्डवर्क शामिल है। इस प्रदर्शनी हेतु राज्यभर से 205 कलाकारों की कुल 615 कलाकृतियाँ प्राप्त हुई थीं जिनमें से निर्णायक मण्डल ने प्रदर्शनी के लिए 109 चित्र व 12 मूर्तिशल्पों का चयन किया।  प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर पुरस्कृत कलाकारों को पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये के नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जायेंगे। निर्णायक मण्डल में बदौड़ा से सर्वश्री जयराम पोडवाल व दिल्ली से कविता नायर ने भूमिका निभाई।
63वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी के परिणाम घोषित
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                