44 वां शतरंज विश्व ओलंपियाड

लेकसिटी उदयपुर राजस्थान के इंटरनेशनल निर्णायक राजेंद्र तेली होंगे निर्णायक

ओलंपियाड की मशाल लॉन्च सेरेमनी 19 जून को सायं पांच बजे इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी शरीक होंगे  साथ ही ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद भी भाग लेंगे

चेन्नई में होने वाली 44 वां शतरंज विश्व ओलंपियाड 28 जुलाई से 10 अगस्त तक शतरंज ओलंपियाड का आयोजन भारत करने जा रहा है । जिसमे शहर के  इंटरनेशनल निर्णायक राजेंद्र तेली होंगे निर्णायक की भूमिका में रहेगे चेस इन लेकसिटी के मुख्य संरक्षक तुषार मेहता ने बताया यह आज तक का सबसे बड़ा भव्य आयोजन है जिसमे 188 देशों की 340 टीमें ( ओपन व महिला ) भाग लेने जा रही हैं । चेस इन लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि  इस ओलंपियाड की मशाल लॉन्च सेरेमनी 19 जून को सायं पांच बजे इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम , नई दिल्ली में आयोजित  होने जा रही  है , जिसमें  भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी शरीक होंगे साथ ही ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद भी भाग लेंगे । ओलंपिक मशाल की यात्रा यह मशाल दिल्ली से रवाना होकर जम्मू जायेगी वहां से देशभर के 75 जिलों से गुजरती हुई 28 जुलाई को चेन्नई पहुंचेगी । राजस्थान में यह मशाल सड़क मार्ग से जयपुर , जोधपुर तथा उदयपुर जायेगी वहां से गुजरात में प्रवेश करेगी। जयपुर व जोधपुर 30 जून को तथा

उदयपुर  में 1 जुलाई को मशाल पहुंचेगी

रमेश चंद्र शर्मा  स्मृति समर कप अंतराष्टीय फीडे रेटेड रैपिड ओपन शतरंज प्रतियोगिता  26 जून से  

विदेशी व देश से आए 300  खिलाड़ी लेगे हिस्सा                            

चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, राजस्थान राज्य शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ, के तत्वावधान में रमेश चंद्र शर्मा स्मृति समर कप अंतराष्टीय फीडे रेटेड रैपिड ओपन शतरंज प्रतियोगिता 26 जून से आर्बिट रिसोर्ट, न्यु भोपालपुरा, आर.के. सर्कल मे आयोजित होगी। लेकसिटी के उपाध्क्षय डॉ ओम साहू ने बताया कि ग्रेंड मास्टर,  इन्टरनेषनल मास्टर, फीड़े मास्टर, केन्डिडेट मास्टर, एरिना ग्रेंड मास्टर, एरिना इन्टरनेषनल मास्टर, एरिना फीड़े मास्टर, एरिना केन्डिडेट मास्टर सहित  श्रीलंका, नेपाल, यूनाइटेड स्टेट्स फेडरेशन व देश भर से  300  खिलाड़ी लेगे हिस्सा। प्रतियोगिता प्रथम चक्र प्रातः 10 .30  बजे खेला जाएगा शहर के प्रतिभागियों के लिए आयोजकों के द्वारा निःशुल्क लंच की व्यवस्था की गई है। अध्यक्ष व आयोजन प्रमुख राजीव भारद्वाज ने बताया कि 5 दिवसीय इस प्रतियोगिता की

कुल ईनामी राशि 11 लाख एक हजार रूपये होगी जिसका प्रथम, द्वितिय व तृतीय पुरस्कार सहित प्रथम 35 स्थानो पर आने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी। विभिन्न आयु वर्गो जिनमें अण्डर  7, 9, 11, 13,15,17, और 19 आयु वर्ग व रेटिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी।चेस इन लेकसिटी सचिव विकास साहू ने बताया कि पुरस्कारों में फीडे रेटिंग 1201 से 1400 वर्ग , अनरेटेड़ से 1200 वर्ग के विजेता , वेर्टन वर्ग के विजेता , महिला वर्ग मे विजेता को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी।पुरस्कारों  की कुल संख्या 125 प्रदान की जायेगी। प्रतियोगिता में फीडे रेटेड खिलाड़ीयों के साथ-साथ अनरेटेड खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जो अपने बेहतर प्रदर्शन से अपनी फीडे रेटिंग को बढ़ायेंगे साथ ही अनरेटेड खिलाड़ीयों के लिए फीडे रेटिंग लेने का मौका रहेगा।

 चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में नेशनल अंडर 7 प्रतियोगिता उदयपुर में ।                                         

इस अवसर पर चेस इन लेकसिटी के संरक्षक तुषार मेहता, अध्यक्ष राजीव भारद्वाज, उपाध्क्षय डॉ ओम साहू व            अन्य सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

चेस इन लेकसिटी सचिव विकास साहू ने बताया कि राजस्थान शतरंज संघ को इस बात का गर्व है की अखिल भारतीय शतरंज महासंघ द्वारा दो महीने के अंतराल में ही दूसरी राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता नेशनल अंडर 7 ( बालक व बालिकाएं ) राजस्थान को आवंटित की गई है । राजस्थान पर इतना कॉन्फिडेंस और विश्वास व्यक्त करने के लिए हम शतरंज महासंघ के सचिव श्री भारत सिंह जी तथा अध्यक्ष श्री संजय कपूर जी का आभार प्रकट करते हैं । 

उक्त प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में सभी जिलों को संपूर्ण जानकारी देते हुए निवेदन किया गया था की कोई भी जिला इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता को कराना चाहता है तो वह अपनी स्वीकृति दे, किंतु कोई भी जिला संघ आगे नहीं आया शायद समय कम होने तथा इतनी जल्दी स्तरीय व्यवस्था नहीं हो सकना भी कारण हो सकते हैं । भीलवाड़ा जिले ने इसकी जिम्मेदारी ली थी किंतु aicf द्वारा निर्धारित तिथियों पर वहां पर अच्छे हाल की एडवांस बुकिंग थी। खेर ऐन वक्त पर एआईसीएफ को आयोजन के लिए मना करना राजस्थान को शोभा नहीं देता ,इसलिए अधिकांश जिला संघों से वार्ता कर यह निर्णय लिया गया की यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता राजस्थान शतरंज संघ द्वारा चेस इन लेकसिटी के सहयोग से उदयपुर में एआईसीएफ द्वारा निर्धारित तिथियों 15 से 20 जुलाई तक आर्बिट रिजॉर्ट , उदयपुर में करवाई जायेगी । राज्य शतरंज संघ के उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र तेली इसके आयोजन सचिव होंगे । तेली जी को ग्रैंडमास्टर टूर्नामेंट तथा बीसियों रेटिंग टूर्नामेंटों के आयोजन का लंबा अनुभव है ।

By Udaipurviews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Posts

error: Content is protected !!