संभाग के सभी जिलों से जुटेंगे प्रतिभागी, भव्य आयोजन करें – संभागीय आयुक्त
उदयपुर 18 जुलाई। संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में 1 अगस्त से 3 अगस्त तक आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय गाँधी दर्शन आवासीय प्रशिक्षण शिविर को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं महात्मा गाँधी जीवन दर्शन समिति के पदाधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। संभागीय आयुक्त ने कहा कि आयोजन को भव्य बनाएं एवं इसके माध्यम से साम्प्रदायिक एकता का संदेश लोगों में देने के लिए नवाचार करें।
संभागीय आयुक्त ने इस दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों जैसे अहिंसा मार्च, प्रार्थना, योग, कवि सम्मेलन, पौधारोपण आदि की समीक्षा कर तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने संभाग के सभी जिलों से पहुँचने वाले प्रतिभागियों के आवास, भोजन एवं परिवहन की व्यवस्था पर अधिकारियों से चर्चा कर निर्देशित किया। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक ने बताया कि शहर में पांच जगह आवास हेतु चिन्हित की गई है। मुख्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आरसीए में किया जाएगा।
संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने निर्देश दिए कि प्रातः आयोजित होने वाली रैली के दौरान स्कूली बच्चों के माध्यम से कौमी एकता का सन्देश दिया जाए एवं इस प्रशिक्षण शिविर को अधिक समावेशी बनाने के लिए विभिन्न संस्थाओं, विद्यालयों, कॉलेजों आदि से चर्चा की जाए। उन्होंने उद्घाटन एवं समापन सत्र की तैयारियों पर चर्चा की। संभागीय आयुक्त ने कहा कि कार्यक्रम में दौरान आमजन का जुड़ाव भी हो इसके लिए सभी मिल कर कार्य योजना बनाएं। बैठक में महात्मा गाँधी जीवन दर्शन समिति संयोजक पंकज कुमार शर्मा, सह संयोजक सुधीर जोशी, भगवान सोनी सहित अन्य उपस्थित रहे।