खेरवाड़ा , भक्तामर महामंडल अर्चना विधान के 22 वे दिन आज नेमीनाथ जिनालय में चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य सुनीलसागर गुरुदेव की सुयोग्य शिष्या आर्यिका सुप्रज्ञ मति माताजी संसंघ के सानिध्य में मोक्ष सप्तमी पार्श्वनाथ निर्वाण दिवस धूमधाम से मनाया गया चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष नरेन्द्र पंचोली ने बताया कि मुकुट सप्तमी के दिन आर्यिका संघ के सानिध्य में सवा पांच किलो का निर्वाण लाडू चढ़ाने का लाभ श्रवण कुमार पंचोली परिवार को प्राप्त हुआ इससे पूर्व भगवान के पंचामृत अभिषेक एवं शांतिधारा का लाभ क्रमशः अभय बाबूलाल सर्राफ एवं शांतिलाल पंचोली छानी परिवार को प्राप्त हुआ भक्तामर महामंडल विधान में सो धर्म इंद्र नेमीनाथ नवयुवक मंडल रहे आर्यिका सुप्रज्ञ मति माताजी के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य श्यामसुंदर कोठारी एवं शास्त्र भेट का सौभाग्य वीरेन्द्र बखारिया परिवार को प्राप्त हुआ सायंकाल में कल्याण श्रोत के 44 दीपक माताजी के सानिध्य में प्रज्ज्वलित किए गए इस दौरान कन्हैयालाल जैन,रमन जैन रमेश पंचोली,मंत्री कुलदीप जैन संरक्षक बाबूलाल सराफ,अध्यक्ष वीरेन्द्र बखारिया उपाध्यक्ष विपिन बखरिया,बसंत दोषी,श्याम सुंदर कोठारी,शांतिलाल पंचोली रितेश जैन , स्वराज पंचोली, विशाल बखरिया , अंकुर फ़डीया सहित श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे।
नेमीनाथ जिनालय में मनाया पार्श्वनाथ निर्वाण महोत्सव
