हर घर तिरंगा-नेहरू युवा केन्द्र संगठन का 5 करोड़ परिवारों से सघन संपर्क का महाअभियान

उदयपुर, 2 अगस्त। भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता पर्व पर विशेष रूप से देश के ग्रामीण अंचल के हर घर में तिरंगा फहराये जाने के लिये 5 करोड़ ग्रामीण परिवारों से सघन संपर्क का महाअभियान प्रारंभ किया है।
नई दिल्ली स्थित नेहरू युवा केन्द्र संगठन मुख्यालय, छः क्षेत्रीय निदेशाालयों व 29 राज्य कार्यालयों की देखरेख में देश के 623 जिलों में कार्यरत जिला नेहरू युवा केन्द्रों में पदस्थ उपनिदेशकों व जिला युवा अधिकारियों के स्तर के अधिकारी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की राष्ट्रीययुवा कोर योजना के तहत् तैनात 12,000 राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको एवं सभी जिलों के विभिन्न ब्लॉकों में कार्यरत 2.5 लाख से अधिक युवा क्लबों के नेटवर्क के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् हर घर में तिरंगा फहराने के लिये उक्त घरों में संपर्क कर रहे हैं। प्रत्येक युवा क्लब को अपने ग्राम अथवा निकटवर्ती ग्रामों के सभी घरों अथवा कम से कम 200 घरों में संपर्क कर तिरंगा फहराने का आग्रह किया जा रहा है।
नेहरु युवा केन्द्र संगठन राजस्थान के राज्य निदेशक पवन अमरावत ने बताया कि राज्य के सभी जिला के नेहरू युवा केन्द्र के युवा वोलेंटियर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में विभिन्न क्षेत्रों के सेनानियों के अवदान का दस्तावेजीकरण, उनके सम्मान में बड़े स्तर वृक्षारोपण कार्यक्रमों को गति दे रहें हैं। इसके लिए युवा वोलेंटियरों के माध्यम से तिरंगे के साथ प्रभातफेरी, रैली, साईकल, मोटर साइकिल रैली, क्विज, निबंध, नारालेखन, पेंटिंग, फोटोग्राफी, प्रतियोगिताओं जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है।

By Udaipurviews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Posts

error: Content is protected !!