हत्या का प्रयास का आरोपी 2 घण्टों में गिरफ्तार

थाना सवीनाः– प्रार्थिया श्रीमती हीना निवासी ईन्द्रा नगर, कच्ची बस्ती, उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि आज दिनांक 05.06.2022 को दिन में करीब 2-3 बजे मैं अपने भाई नासिर तथा अपनी बहन के साथ सवीना से सिटी में जा रही थी कि रास्ते में एक व्यक्ति ने हमारा रास्ता रोककर नासिर को सीने में चाकू मार कर जान से मारने का प्रयास किया। जिससे नासिर मौके पर ही गिर गया तथा लहूलुहान हो गया। जिसको हाॅस्पीटल में भर्ती करवाया है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार ने घटना का पर्दाफास कर घटना में शामिल अभियुक्त की शीघ्र गिरफतारी के निर्देश दिये थे। जिस पर अशोक कुमारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, उदयपुर तथा जरनैल सिंह वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में रविन्द्र चारण थानाधिकारी सवीना मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना व तकनीकी सहयोग से अभियुक्त मंथन सिंह उर्फ स्टीव पुत्र स्व. श्री महेन्द्र सिंह निवासी नीम चैक, गारियावास, हिरणमगरी उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने वारदात करना स्वीकार किया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः-रविन्द्र चारण, थानाधिकारी सवीना, शिवदत्त सिंह सउनि, सुनील कुमार बिशनोई हैड कानि., जितेन्द्र दीक्षित कानि., लालूराम गुर्जर कानि.।
विशेष भूमिका:– सुनील कुमार बिशनोई हैड कानि., जितेन्द्र दीक्षित कानि.

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!