उदयपुर। 15 अगस्त श्री महाकालेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोंद्धार के 24वें शिला स्थापना महोत्सव के अवसर पर सोमवार को यहां रानी रोड स्थित प्राचीन शिवधाम में हजारों दर्शनार्थियों ने महाकालेश्वर मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों एवं महाशिव प्रसादी में भाग लिया। मंदिर परिसर में देर रात तक मेले सा माहौल रहा।
महाकालेश्वर मंदिर में दोपहर को अभिजित मुहूर्त में प्रभु आशुतोष भोलेनाथ का वैदिक रीति से मंत्रोच्चार से जलाभिषेक किया गया। रूद्रीपाठ में पंडित पंडित फतहलाल चैबीसा द्वारा की गई।
सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेश्वर के अध्यक्ष तेजसिंह सरूपरिया एवं सचिव चंद्रशेखर दाधीच ने बताया कि शिला स्थापना महोत्सव के अवसर पर मंदिर निर्माण सहयोग मंडल के सदस्यों एंव बडी संख्या में श्रद्वालुओं ने उत्साहपूर्वक विविध धार्मिक अनुष्ठानों, शिव महाप्रसादी तथा भजन संध्या में हिस्सा लिया। इस मौके पर संध्याकाल में भगवान भोलेनाथ को विशेष रूप से निर्मित महाआरती की गई। महाआरती शिव भक्तों की भारी भीड़ रही।
श्रावण महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुनील भट्ट की अध्यक्षता में मंदिर के मुख्य द्वार पर ध्वजारोहरण कार्यक्रम की व्यवस्था की गई। पारम्परकि रीति के अनुसार प्रभु महाकालेश्वर के विग्रह स्वरूप को रजत पालकी में विराजमान कर पूजा अर्चना की गई ठीक सवा बारह बजे प्रन्यास सचिव द्वारा ध्वजारोहरण किया गया। इस अवसर पर समिति के संयोजक रमाकान्त अजारिया, सुन्दरलाल माण्डावत, विनोद कुमार शर्मा, गोपाल लोहार, महिपाल शर्मा, योगेश गिरी गोस्वमी, पुरूषोत्तम जीनगर, कमल चैहान आदि उपस्थित थे।